Jharkhand: शिबू सोरेन की अस्थि विसर्जन के बाद रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, 14 दिन बाद दिखी मुस्कान

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शिबू सोरेन की अस्थि विसर्जन के बाद रांची लौटे। 14 दिनों बाद मुस्कुराते नजर आए और परिजनों संग फोटो खिंचवाई।

Jharkhand: शिबू सोरेन की अस्थि विसर्जन के बाद रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, 14 दिन बाद दिखी मुस्कान
परिजनों के साथ एक फोटो में सीएम हेमंत सोरेन।
  • नेमरा में परिजनों के साथ फोटो खिंचवाया

रांची। झारखंड के एक्स सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी थी।  सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु का श्राद्ध संस्काार पूरा होने वअस्थि विसर्जन के बाद मंगलवार को रांची लौटे। 
यह भी पढ़ें:Surya Hansda Encounter Godda : मुख्य सचिव, DGP, गोड्डा के DC व SP को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का नोटिस

सीएम हेमंत सोरन ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मुखाग्नि दी थी। इस दौरान वे पूरी तरह शोक में डूबे थे। हेमंत सोरेन स्थानीय राति-रिवाज से अपने परिजनों के साथ गुरुजी के श्राद्धकर्म तथा परंपरागत अनुष्ठानों में शामिल रहे।न गुरुजी को अंतिम विदाई देने के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों के सीएम, सेंट्रल मिनिस्टर, मिनिस्टर व लीडर तथा कार्यकर्ता सहित लाखों लोग नेमरा पहुंचे। श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से गुरुजी की स्मृतियों को नमन किया। नेमरा पहुंचे जनसैलाब ने साबित कर दिया कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा और अस्मिता के प्रतीक थे।


दामोदर में विसर्जित की गयी गुरुजी की अस्थियां
गुरुजी की अस्थियों का रविवार 17 अगस्त को रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भावुक हो उठा। मौके पर सीएम के अनुज एमएलए बसंत सोरेन व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सीएम ने परिजनों के साथ मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की। अस्थि विसर्जन के अगले दिन सोमवार देर शाम सीएम हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ रांची लौट गये।


15वें दिन सीएम हेमंत सोरेन के चेहरे पर दिखी मुस्कान
पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधान के से लगभग 15 दिनों तक शोकाकुल रहने के बाद उनके चेहरे पर पहली बार मुस्कान दिखी। रांची रवाना से पहले अपने पैतृक गांव नेमरा में पूरे परिवार के साथ फोटो खिंचवाते समय वे अपेक्षाकृत सहज नजर आये। शोक के 15वें दिन पहली बार सीएम की मुस्कुराहट देखने को मिली, जिसने समर्थकों को भावुक कर दिया। परिवार अब धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है।

नेमरा से रांची रवाना होने के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी मां को स्वयं ह्वीलचेयर पर बैठाकर साथ लिया और पूरे परिवार के साथ नेमरा गांव से रांची के लिए निकल गये। यह दृश्य वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर गया।
पटरी पर लौट रही राजनीतिक-सामाजिक गतिविधियां
गुरुजी के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गयी थी। हालांकि, अस्थि विसर्जन और परंपरागत कर्मकांड पूरा होने के साथ ही अब राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां धीरे-धीरे पटरी पर लौट आयी है। सीएम के रांची लौटने को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।