तमिलनाडु: चेन्नई में बैंक स्टॉफ को टॉयलेट में बंद कर 32 किलो गोल्ड लूट ले गये क्रिमिनल
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई केअरुणाबक्कम एरिया में फेडबैंक गोल्ड लोन में लूट की एक अनोखी वारदात सामने आई है। क्रिमिनलों ने शनिवार शाम को बैंक से 32 किलो गोल्ड लूट लिया। लूटी गयी गोल्ड की कीमत करोड़ों रुपये बताई गई है।
- पुलिस को अनोखी वारदात में बैंक स्टाफ की मिलीभगत का संदेह
चेन्नई्। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई केअरुणाबक्कम एरिया में फेडबैंक गोल्ड लोन में लूट की एक अनोखी वारदात सामने आई है। क्रिमिनलों ने शनिवार शाम को बैंक से 32 किलो गोल्ड लूट लिया। लूटी गयी गोल्ड की कीमत करोड़ों रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट ने देश में पैदा किया नफरत का माहौल: अविनाश पांडेय
बताया जाता है कि चेन्नई के अरुणाबक्कम एरिया में एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी फेडबैंक गोल्ड लोन में तीन व्यक्ति मास्क पहनकर अंदर घुसे। उन्होंने बैंक स्टाफ को टॉयलेट में बंद कर दिया। तीनों स्टाफ से स्ट्रांग रूम की चाभी ले ली थी। इसके बाद कैरी बैग्स में गोल्ड भरकर वहां से फरार हो गये। ब्रांच का कहना है कि 32 किलो गोल्ड लूट हुआ है।पुलिस का कहना है कि घटना को देखकर लगता है कि इसमें बैंकवालों की मिलीभगत है। एनडीटीवी के अनुसार ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर टीएस अन्बू ने कहा कि क्रिमिनलों में से एक के इस ब्रांच का स्टाफ होने का शक है। वहीं एक अन्य वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड कह रहा है कि चोरों ने उसे पीने के लिए कुछ दिया था। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया।
बताया जाता है कि आज ब्रांच में बंद थी। अकाउंट से जुड़ा कुछ काम करने के लिए केवल कुछ ही स्टाफ पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर शंकर जीवल ने न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बताया कि हमने संदिग्ध कर्मी की शिनाख्त भी कर ली है। वह रीजनल डेवलपमेंट मैनेजर को पोस्ट पर तैनात है। हम उसे जल्द पकड़ लेंगे। फेडबैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार देशभर में कंपनी की 463 ब्रांच हैं। कंपनी गोल्ड लोन, होम लोन आदि सेवाएं प्रदान करती है।