Tata Motors की 7-सीटर SUV Tata Gravitas 26 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

इंडिया की सबसे बड़ी वैकिल निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी नयी 7-सीटर SUV एसयूवी Tata Gravitas को 26 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। 

Tata Motors की 7-सीटर SUV Tata Gravitas 26 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ली। इंडिया की सबसे बड़ी वैकिल निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी नयी 7-सीटर SUV एसयूवी Tata Gravitas को 26 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। 
हाल ही में Tata Gravitas को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। कंपनी इस एसयूवी को अगले महीने देश के सामने पेश कर सकती है। इस एसयूवी को पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किया था। TOI की रिपोर्ट के अनुसार कंरपनी Gravitas को आगामी 26 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसे पहले ही लॉन्च करना था, लेकिन कोराना महामारी के चलते कंपनी ने अपनी प्लान को आगे बढ़ा दिया था। 
Tata Gravitas टाटा हैरियर का ही सात सीटर वर्जन है। इसे ग्रेविटास के तौर पर लांच किया जा रहा है। Gravitas कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली एक लग्जरी फ्लैगशिप मॉडल है। इसे Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यइ OMEGARC ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड है। 

Gravita में कंपनी ने डुअल एग्जास्ट का प्रयोग किया है। यह इसे स्पोर्टी लुक देता है। हालांकि सामने से देखने में यह काफी हद तक टाटा हैरियर जैसी ही है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इंटीरियर में बेहतर फीचर्स और टेकनीक का प्रयोग करेगी।इसके डॉनर मॉडल हैरियर से ही लिया गया है। 

इंजन
Tata Gravitas में कंपनी ओक ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड के साथ 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, JBL के स्पीकर्स, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देगी। Gravitas में कंपनी 2.0 लीटर की कैपिसिटी का 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग करेगी। यह 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आयेगा। 

प्राइस
हालांकि लॉन्च से पहले अभी Gravitas के प्राइस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 13 लाख रुपये की प्राइस में मार्के में उतार सकती है। बाजार में आने के बाद यह SUV सीधे तौर पर MG Hector और Jeep Compass को टक्कर देगी।