धनबाद: BCCLकी शताब्दी कोल डंप में कोल लोडिंग विवाद मामले में बाघमारा MLA ढुल्लू महतो समेत अन्य के खिलाफ FIR

बीसीसीएल की शताब्दी कोल डंप में कोयला उठाव को लेकर मंगलवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बरोरा पुलिस स्टेशन में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है। एक एफआइआर में बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो को भी नामजद किया गया है। 

धनबाद: BCCLकी शताब्दी कोल डंप में कोल लोडिंग विवाद मामले में बाघमारा MLA ढुल्लू महतो समेत अन्य के खिलाफ FIR
एमएलए ढुल्लू महतो (फाइल फोटो)।
  • नौ कंपलेन में से तीन की एफआइआर, एक हुआ वापस, सेष की चल रही है जांच 

धनबाद। बीसीसीएल की शताब्दी कोल डंप में कोयला उठाव को लेकर मंगलवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बरोरा पुलिस स्टेशन में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है। एक एफआइआर में बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो को भी नामजद किया गया है। 
पुलिस को उक्त विवाद में दोनों पक्ष से कुल नौ अलग-अलग लिखित कंपलेन मिली थी। इसमें तीन कंपलेन पर एफआइआर दर्ज की गयी है। एक कंपलेन वापस ले ली गयी है। शेष पांच कंपलेन पर अभी जांच चल रही है। बरोरा चेकपोस्ट निवासी सुनीता देवी कंपलेन पर कांड संख्या 63/20 के तहत दर्ज एफआइआर में डीओ धारक कन्हाई चौहान,सुरेंद्र दास,चंद्रदीप पांडे,माइकल खान,सूरज चौहान,कारू यादव, शंकर बेलदार, मधु दास, उमेश चौहान, संजय दास, सत्यनारायण दास, प्रकाश दास, सुरेश दास, विजय दास, सुगनाथ चौहान, बलराम दास को नामजद किया गया है। इन लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट करने,सोने का चेन तथा दो हजार नगद छिनतई करने,बचाव करने आये सूरज मंडल के साथ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप है। खोखीबीघा निवासी एलआईसी एजेंट सुरेंद्र कुमार चौहान की कंपलेन पर कांड संख्या 64/20 के तहत दर्ज केस में  डीओ धारक कन्हाई चौहान,कारू यादव, मधु दास को नामजद किया गया है। इनलोगों के खिलाफ रास्ते में रोक कर लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी करने के आरोप है।

डीओ धारक माथाबांध निवासी कन्हाई चौहान की कंपलेन पर कांड संख्या 65 /20 के तहत दर्ज एफआइार में बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू, उनके भाईयों व समर्थकों को नामजद किया गया है। इनलोगों पर आर्म्स दिखाकर रंगदारी लेने,पैसा छिनने, गाली-गलौज कर धमकी देने के का आरोप है। एमएलए के अलावा उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो, लक्ष्मण महतो, राजेश गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,चुनचुन गुप्ता, अजय महतो, प्रेम राय, शंकर मंडल उर्फ पिचा, बलराम चौबे, गुड्डू महतो, लखी हरि,सुरेंद्र यादव, संतोष महतो, ललन रविदास, राजा बाउरी, गुड्डू साव को भी नेम्ड एक्युज्ड बनाया गया है। 

पांच आवेदन की चल रही है जांच
कृष्णा रविदास के कंपलेन पर एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा,कांग्रेस लीडर कमला देवी सहित अन्य के खिलाफ दी गयी कंपलेन समेत पांच आवेदन की जांच चल रही है।