यूपी: प्रयागराज में पुलिस एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर ढेर, रांची जेलर का किया था मर्डर की प्लानिंग
माफिया एमएलए बने मुख्तार अंसारी के गुर्गे शातिर वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू को एसटीएफ ने प्रयागराज में उसके साथी के साथ एनकाउंटर में मार गिराया है।
- यूपी पुलिस का 50 हजार का इनामी था वकील पांडेय
- शूटर अमन के इशारे पर रांची होटवार जेल के जेलर की मर्डर करना चाहता था
प्रयागराज। माफिया एमएलए बने मुख्तार अंसारी के गुर्गे शातिर वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू को एसटीएफ ने प्रयागराज में उसके साथी के साथ एनकाउंटर में मार गिराया है। 50 हजार का इनामी वकील पाण्डेय मुख्तार अंसारी के साथ ही मुन्ना बजरंगी व प्रयागराज के दिलीप मिश्रा गैंग का शार्प शूटर था।
उक्त दोनों गुरुवार को प्रयागराज में किसी लीडर की मर्डर की योजना से आये थे। एनकाउंटर में दो दारोगा भी मामूली रूप से जख्मी हैं। जबकि उत्तर प्रदेश एसटीएफ के डिप्टी एसपी बुलेट प्रूफ जैकेट पहले होने के कारण बच गये। सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए काम करने वाले दो सुपारी किलर के बारे में सूचना मिली थी। मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भदोही का 50 हजार इनामी वकील पांडेय और अमजद उर्फ पिंटू चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के लिए काम कर रहे थे।
अमन के इशारे पर रांची के जेलर की मर्डर करने की थी प्लानिंग
धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह की मर्डर में शामिल मुन्ना बजरंगी गैंग के शार्प शूटर अमन सिंह (पिता उदयभान सिंह, निवासी जगदीशपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर, यूपी), रांची के होटरवार जेल में बंद है। अमव के कहने पर वकील पाण्डेय और उसके साथी एचएस अमजद ने अपने साथियों के साथ मिलकर रांची होटरवार के जेलर की मर्डर करना चाहते थे। इससे कि जेल में अमन सिंह का दबदबा होता, लेकिन एसटीएफ ने 11 फरवरी को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण (पिता दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज को अयोध्या) के पकड़ लिया। इससे इस बड़े षडयंत्र की जानकारी हो गई। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में भी की थी।
बताया जाता है कि अरैल तटबंध मार्ग पर वाहन चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान बाइक से पहुंचे दो बदमाश रोकने पर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें खदेड़ना शुरु तब वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में भदोही जिले के गोपीगंज पुलिस स्टेशन एरिया बड़ा शिव मंदिर निवासी वकील पांडेय उर्फ राजू पुत्र रामसहाय और गोपीगंज खुर्द गांव निवासी अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू पुत्र हफीजुल्लाह मारागया। वकील पांडेय पर विभिन्न पुलिस स्टेशन में दो दर्जन मामले दर्ज हैं। वह 50 हजार का इनामी भी था। अमजद पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं ।
वाराणसी में दिनदहाड़े किया था डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की मर्डर
एसटीएफ के अनुसार दोनों सुपारी किलर बदमाश वाराणसी में वर्ष 2013 में दिनदहाड़े डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की मर्डर की थी। रांची जेल में बंद नीरज मर्डर केस का शूटर अमन सिंह ने जेलर की मर्डर की सुपारी दोनों शूटरों को दी थी। इस बात की भी जानकारी मिली है कि प्रयागराज में भी कोई सनसनीखेज वारदात को अंजाम देना था। एनकाउंटर में मारे बदमाशों के पास से 32 बोर और 9 एमएम की पिस्टल कारतूस और बाइक मिला है।
एमएलए विजय मिश्रा ने वकील पांडेय से जताया था खतरा
वकील पाण्डेय तथा एचएस अमजद ने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2013 में माफिया मुख्तार अंसारी तथा मुन्ना बजरंगी के इशारे पर वाराणसी में तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े मर्डर कर दी थी। इनका पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार तथा झारखंड में आतंक था। इसी बीच 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल भदोही एमएलए विजय मिश्रा के पत्र का भी उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने संज्ञान लिया। एमएलए विजय मिश्रा ने यह पत्र सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह को लिखा था। विजय मिश्रा ने पत्र में लिखा था कि वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से मेरी जान को खतरा है। इससे पहले भी 28 मई 2020 को प्रयागराज में माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग के शार्प शूटर एक लाख के इनामी नीरज सिंह ने बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर नैनी निवासी आरएसएस से जुड़े सुजीत सिंह तथा नन्हें खान के दामाद समाजवादी पार्टी के नेता सलीम अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज की हत्या करने के लिए तीन बार रेकी भी की थी। नीरज सिंह के पकड़े जाने के कारण यह प्रयास समाप्त हो गया।