उत्तर प्रदेश: महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया FIR, छह मेंबर की टीम करेगी जांच
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा परिषद के सचिव रहे महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज में मौत मामले में CBI ने FIR दर्ज कर लिया है। सीबीआइ की नई दिल्ली यूनिट की छह सदस्यीय टीम इस केस की जांच करेगी।
लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़ा परिषद के सचिव रहे महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज में मौत मामले में CBI ने FIR दर्ज कर लिया है।सीबीआइ की नई दिल्ली यूनिट की छह सदस्यीय टीम इस केस की जांच करेगी।
झारखंड: टंडवा, बड़कागांव व सारठ डीएसपी हटाये गये,सात डीएसपी का ट्रांसफर
योगी आदित्यनाथ गवर्नमेंटने बुधवार देर रात इस केस की सीबीआइ से जांच कराने की संस्तुति की थी। सीबीआइ शुक्रवार से ही केस की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।संतों की शीर्ष संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद केअध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में सोमवार को संदिग्ध मौत हो गयी थी। मामले में सीबीआइ की दिल्ली यूनिट ने सुसाइड के लिए उकसाने की सेक्शन 306 आइपीसी में केस दर्ज कर लिया है। सीबीआइ ने इस केस के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है।अब सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने इसी धारा में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआइ अब जांच करेगी कि महंत नरेद्र गिरि की मर्डर हुई थी या उन्हे सुसाइड के लिए उकसाया गया था। या फिर इसके पीछे क्या कोई आपराधिक षडयंत्र भी था।
UPSC Result 2020 : कटिहार का शुभम टॉपर,झरिया के यश को फोर्थ व धनबाद की अपाला को नौवीं रैंक
इससे पहले प्रयागराज के जार्ज टाउन पुलिस में अमर गिरी पवन महाराज ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के बाद तीन लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कराया था। महंत नरेन्द्र गिरि को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में उनके प्रिय शिष्य रहे आनंद गिरि के साथ बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके पुत्र संदीप तिवारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी। पुलिस मामले में तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। यह तीनों 14 दिन की ज्यूडिशिल कस्टडी में नैनी जेल में हैंमहंत की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है।