उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी हिंसा केस की SIT के चीफ DIG उपेन्द्र अग्रवाल का ट्रांसफर, छह आइपीएस बदले गये

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने गुरुवार को देर रात छह आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। बस्ती के आइजी के अलाला लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की जांच कर रही एसआइटी चीफ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का भी ट्रांसफर किया गया है।

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी हिंसा केस की SIT के चीफ DIG उपेन्द्र अग्रवाल का ट्रांसफर, छह आइपीएस बदले गये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने गुरुवार को देर रात छह आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। बस्ती के आइजी के अलाला लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की जांच कर रही एसआइटी चीफ उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का भी ट्रांसफर किया गया है।

धनबाद: पाथरडीह में पुलिस स्टेशन में कंपलेन लेकर पहुंचे युवकों के साथ थाना प्रभारी ने की मारपीट, महिला का हंगामा

डीजीपी ऑफिस में आईजी लॉ एंड अर्डर पोस्ट पर तैनात रहे मोदक रोजश डी राव को बस्ती रेंज का आइजी बनाया गया है। बस्ती के आइजी अनिल कुमार राय को पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ का आईजी बनाया गया है।आईजी अयोध्या डॉक्टर संजीव गुप्ता को आईजी लॉ एंड अर्डर लखनऊ की जिम्मेवारी दी गयी है। 
प्रयागराज के आइजी केपी सिंह अब अयोध्या का नये आईजी होंगे। गोण्डा के राकेश सिंह को प्रयागराज का नया आइजी बनाया गया है। डीजीपी हेडक्वार्र के डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को गोण्डा का नया डीआईजी बनाया गया है। उपेन्द्र कुमार अग्रवाल फिलहाल लखीमपुर खीरी हिंसा कांड की जांच कर रही छह सदस्यीय एसआइटी के चीफ हैं।