धनबाद: पाथरडीह में पुलिस स्टेशन में कंपलेन लेकर पहुंचे युवकों के साथ थाना प्रभारी ने की मारपीट, महिला का हंगामा
पाथरडीह पुलिस स्टेशन में कंपलेन लेकर पहुंचे युवक को थाना प्रभारी अभय कुमार ने जमकर मारपीट की। भद्दी-भद्दी गालियां दी। पीड़त युवकों के परिजन एवं लोकल लोग पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख सुदमडीह थानेदार समेत अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। थानेदार ने मुहल्ले के संभ्रात लोगों को अनुनय विनय कर मामला शांत करा आक्रोशित लोगों को घर भेज दिया।
- पुलिस ने की गाली-गलौज
धनबाद। पाथरडीह पुलिस स्टेशन में कंपलेन लेकर पहुंचे युवक को थाना प्रभारी अभय कुमार ने जमकर मारपीट की। भद्दी-भद्दी गालियां दी। पीड़त युवकों के परिजन एवं लोकल लोग पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख सुदमडीह थानेदार समेत अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। थानेदार ने मुहल्ले के संभ्रात लोगों को अनुनय विनय कर मामला शांत करा आक्रोशित लोगों को घर भेज दिया।
जज उत्तम आनंद मर्डर केस: झारखंड हाईकोर्ट ने कहा बाबुओं की तरह काम रही है CBI,डायरेक्टर को हाज़िर होने का निर्देश
साउथ कॉलोनी में गुरुवार की देर शाम दो पक्षों में गाली गलौज व विवाद के बाद मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा। एक पक्ष की शिकायत मिलने के बाद दूसरे पक्ष के युवक की घटना की कंपलेन करने पहुंचे। आरोप है कि पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार कंपलेन करने पहुंचे युवकों के साथ मारपीट व गाली –गलौज व मारपीट की। थानेदार पर मामले की बिना जांच डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया जा रहा है। युवकों ने भी पिटाई के विरोध में लोकल लोगों पुलिस प्रशासन हाय-हाय पाथरडीह पुलिस हाय हाय, मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
चासनाला साउथ कॉलोनी बबीता देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी सुमन सिंह उनके पिता व भाई आकर घर पर गाली गलौज करने लगे। समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे, परिवार के लोगों से उलझ रहे थे। मामले की कंपलेन लेकर उनका बेटा मंटू सिंह, संतु सिंह, राजेश कुमार वअकाश कुमार पाथरडीह पुलिस स्टेशन पहुंचे। कंपलेन पर कार्रवाई करने के बजाय थाना प्रभारी अभय कुमार ने गर्दन पकड़कर लाठी से पिटाई की। जाति का नाम लेकर गाली-गलौज किया।
चासनाला के लोगों का आरोप है थानेदार अपने स्वाजातीय सफेदपोश व कोल कारोबारियों के साथ बैठकी करते हैं। नगर निगम के संभावित चुनाव की पॉलिटिक्स में रुची रखते हैं। विरोध करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों को केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। थानेदार के खिलाफ लोग डीजीपी व डीआईजी तक कंपलेन करने की तैयारी कर रहे हैं।