Uttar Pradesh : पुलिस स्टेशन में BJP लीडर की पिटाई मामले में कड़ा एक्शन, सपा MLA, भाइयों,बेटों व भतीजों पर FIR
उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज पुलिस स्टेशन में बीजेपी लीडर की पिटाई के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने एसपी एमएलए राकेश प्रताप सिंह व उनकी पूरी फैमिली पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। बीजेपी लीडर दीपक सिंह के कंपलेन पर एमएलए, उनके तीन भाइयों, बेटे, भतीजे समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
- अखिलेश यादव ने पार्टी एमएलए का किया बचाव, कहा-जहां नहीं सुनवाई, वहां हाथापाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज पुलिस स्टेशन में बीजेपी लीडर की पिटाई के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने एसपी एमएलए राकेश प्रताप सिंह व उनकी पूरी फैमिली पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। बीजेपी लीडर दीपक सिंह के कंपलेन पर एमएलए, उनके तीन भाइयों, बेटे, भतीजे समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम युवक ने की शादी, हसबैंड ने वाइफ को दोस्तों के सामने परोसा
पुलिस ने अपनी ओर से भी एक FIR दर्ज किया है। एमएलए ने बीजेपी लीडर पर कई आरोप लगातेहुए मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की है। बीजेपी कैंडिडेट रश्मि सिंह के हसबैंड दीपक सिंह व उनके समर्थकों पर सपा समर्थकों को धमकाने, मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम से धरने पर बैठे गौरीगंज एमएलए राकेश प्रताप सिंह व उनके समर्थक बुधवार की सुबह उग्र हो गये। कोतवाली के पास अचानक बीजेपी कैंडिडेट के हसहबैंड दीपक सिंह आ गये। पुलिस की मौजूदगी में ही सपा समर्थकों ने उन्हेंरोक लिया। हाथापाई होने लगी। वे कोतवाली भागे तो वहां एमएलए व उनके समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह दीपक को बचाया।
एसपी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। डीएम के पहुंचने पर एमएलए ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इसी बीच बीजेपी लीडर की पुलिस स्टेशन में ही दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। बीजेपी के सीनीयर लीडर्स के पहुंचने पर दीपक सिंह की तहरीर पर एमएलए राकेश प्रताप सिंह, उनके भाई दिनेश, उमेश व सुरेश तथा बेटे व भतीजे के साथ 12 समर्थकों व अज्ञात पर जानलेवा हमले, बलवा व अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गौरीगंज के इंस्पेक्टर अखंडदेव मिश्र की तहरीर पर एमलए व उनके समर्थकों पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
अभद्रता के बाद उठाया हाथ: एमएलए
एसपी एमएलए राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे समर्थकों को कई दिनों से मारा जा रहा था, उनसे अभद्रता की जा रही थी। आज कोतवाली के बाहर और अंदर मुझसे अभद्रता की तो मुझे हाथ उठाना पड़ा। मैने डीएम से मामले में मजिस्ट्रीयल की जांच की मांग की है। मैं हाईकोर्ट की शरण लूंगा। वहीं बीजेपी लीडर दीपक सिंह ने कहा कि मेरी वाइफ को जीतती देख एमएलए बौखला गये हैं। उन्होंने मुझे मारा पीटा। उनका असली चेहरा उजागर हो गया है। नगर पालिका की जनता इसका जवाब देगी।
जहां नहीं सुनवाई, वहां हाथापाई
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने एमएलए का बचाव किया है। उन्होंने सपा एमएलए की मारपीट को भी जायज ठहरातेहुए कहा कि जहां सुनवाई नहीं होती वहां हाथापाई होती है। अखिलेश ने कहा कि न्याय न मिलने की हताशा हिंसा की ओर ले जाती है।