कोरोना वायरस के 28 लक्षण, ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सिलेंस ने लिस्ट की जारी
ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सिलेंस (एनआइसीई) ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के 28 लक्षणों की पहचान कर लिस्ट के साथ सार्वजनिक किया है। एनआइसीई ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है।
- एनआइसीई ने एडवाजरी भी जारी किया
लंदन। अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 8-10 लक्षणों के बारे में चर्चा होती रही है। लेकिन ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल एक्सिलेंस (एनआइसीई) ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के 28 लक्षणों की पहचान कर लिस्ट के साथ सार्वजनिक किया है। एनआइसीई ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है।
कोरोना संक्रमण के 28 लक्षण
श्वांस संबंधी, सूखी खांसी, सांस फूलना, हृदय संबंधी, छाती में दर्द, घबराहट, छाती में जकड़न, न्यूरोलॉजिकल, याददाश्त कमजोर पड़ना, नींद नहीं आना, सिरदर्द, चक्कर, बेहोशी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, जी मिचलाना, डायरिया, भूख न लगना, पेट दर्द, मस्कुलोस्केलेटल, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मनोवैज्ञानिक, डिप्रेशन, एंजाइटी, ईएनटी संबंधी, गंध महसूस नहीं होना, गले में खरास, कानों में लगातार शोर, महसूस करना, कान में दर्द, चक्कर आना, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, थकान, दर्द और बुखार आना।
अलग-अलग प्रभाव
कोरोना वायरस लोगों पर अलग-अलग प्रभाव छोड़ रहा है। किसी को सिर्फ बुखार आ रहा है तो किसी को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी हो रही हैं। एनआइसीई ने 18 दिसंबर को कोविड-19 के 28 लक्षणों की लिस्ट सार्वजनिक की है। हालांकि, उसका कहना है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण इससे अधिक हो सकते हैं।
कोविड-19 के बाद की परेशानियां
कोरोना संक्रमण से ठीक होनवाले लोगों को भी अलग-अलग तरह की परेशानियां हो रही हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक सुस्ती बनी रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 लंबी चलती है। शुरुआत में मामूली लक्षणों के दिखाई देने के साथ बीमारी गंभीर हो सकती है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने के बाद के लक्षण ज्यादा चिंताजनक हैं।
12 वीक तक दिख सकते हैं लक्षण
ब्रिटेन के ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स यानी ओएनएस ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के लक्षण पांच में से एक व्यक्ति में पांच सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक बरकरार रह सकते हैं। हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट में ओएनएस ने कहा है कि 10 में से किसी एक व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण 12 वीक तक रह सकते हैं।