धनबाद में 29 नये कोरोना पेसेंट मिले, एक की मौत, संक्रमितों की संख्या 400 के पार

धनबाद में सोमवार को 29 नये कोरोना संक्रमित पेसेंट मिले हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 400 पार कर गयी है। 

धनबाद में 29 नये कोरोना पेसेंट मिले, एक की मौत, संक्रमितों की संख्या 400 के पार

309 ठीक हुए 10 की मौत

धनबाद। धनबाद में सोमवार को 29 नये कोरोना संक्रमित पेसेंट मिले हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 400 पार कर गयी है। 
गोविंदपुर ब्लॉक से पेसेंट मिले हैं। धनबाद के 12, झरिया का एक, निरसा का तीन पेसेंट है। ट्रू नेट जांच में पीएमसीएच में एक, सदर अस्पताल में तीन व प्राइवेट लैब से जांच में सात संक्रमित मिले हैं। प्राइवेट  लैब में आरटी पीसीआर जांच में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविच-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। संक्रमितों के कंटेक्ट में आनेवालों की पहचान की जा रही है। बाघमारा बीसीसीएल के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में रिटायर्ड स्टाफ का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम सोमवार की दोपहर एंबुलेंस लेकर युवक को कोविड हॉस्पीटल में एडमिट करायी है। संक्रमित युवक पिछले 30 जून को बिहार के नवादा से अपने पिता और अपने छोटे भाई के साथ शादी समारोह में भाग लेकर लौटा था। दो जुलाई को बाघमारा सीएचसी में तीनों ने कोरोना जांच करायी थी। डॉक्टरों तीनों होम क्वारंटाइन कर दिया गया था।
जिले में कोरोना संक्रमित 309 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 10 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। इनमें कई की मौत के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें रांची रिम्स व टीएमएच जमशेदपुर में कोरोना से मरने वाले पेसेंट भी शामिल हैं। 

जिले में सात नया कंटेनमेंट जोन बना, कर्फ्यू लगाया गया

कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट के मिलने के बाद डीसीसह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने सोमवार को सात स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बना कर कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।  पॉजिटीव पेसेंट के घर को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है।
तोपचांची ब्लॉक, कोरकोट्टा, यादव टोला 
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में उपेंद्र का घर और रास्ता, दक्षिण में बाड़ी पूरब में पुराना सामुदायिक भवन नियर चापाकल, पश्चिम में बाबू लाल यादव का घर नियर चापाकल।

वार्ड 23, सबलपुर, सहयोगी नगर सेक्टर 3, निकट श्रृष्टि विनायक इनक्लेव 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में सहयोगी नगर रोड, सेक्टर 3, पूरब में रास्ता एवं श्रृष्टि एनक्लेव, पश्चिम में ए के सिंह।

वार्ड 23, रघुनाथ नगर, नियर नवनिर्मित शिव मंदिर 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में रास्ता, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में रघुनाथ नगर गेट, पश्चिम में मिथिलेश कुमार का घर।

नवाडीह, नवाडीह ओमकार मार्केट रोड, नियर श्यामली होटल (मिथिला सिंह भवन) 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में निर्माणाधीन मकान, पूरब में ओमकार सिंह मार्केट रोड एवं गीता भवन, पश्चिम में ओमकार सिंह का अपार्टमेंट।

वार्ड 14, न्यू मारूफगंज, वासेपुर 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में सुलतान का घर, दक्षिण में कलीम का घर, पूरब में फिरोज़ का घर, पश्चिम में रशीद का घर।

वार्ड 53, बलियापुर, उपर काण्ड्रा, नियर दुर्गा मंदिर कॉलोनी 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में विजय रजक का घर, दक्षिण में बीसीसीएल कॉलोनी, पूरब में बीसीसीएल कॉलोनी, पश्चिम में बीसीसीएल कॉलोनी।

गोविंदपुर ब्लॉक, करमाटांड, मौजा नं 175 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में बृजेश सिंह का घर, दक्षिण में जिला परिषद डाक बंगला, पूरब में रामा शंकर ओझा का खटाल, पश्चिम में जैप-3 कैंप।

बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में बाहरी लोगों के इंट्री पर रोक, पास कैंसिल

कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में बाहरी लोगों के इंट्री लगा दिया गया है। कंपनी की ओर से इंट्री के लिए जारी सभी पास को अगले आदेश तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। कोयला भवन में सीसीसी के मेंबरों की इंट्री पर छूट रहेगी। जीएमपी व एक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।