धनबाद में 15 जुलाई को मिले 18 कोरोना पॉजिटिव में दो डॉक्टर भी, एमपी पीएन सिंह निगेटिव, MLA मथुरा की रिपोर्ट पॉजिविट
कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 15 जुलाई को मिले 18 कोरोना वायरस संक्रमितों में पीएमसीएच तथा सेंट्रल हॉस्पीटल के एक-एक डॉक्टर भी हैं
- जिले संक्रमित संख्या 356 हुई
- 270 लोग ठीक हुए, एक्टिव केस 78
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार 15 जुलाई को मिले 18 कोरोना वायरस संक्रमितों में पीएमसीएच तथा सेंट्रल हॉस्पीटल के एक-एक डॉक्टर भी हैं। सदर हॉस्पीटल में कंट्रेक्ट पर कार्यरत नर्स के तीन बच्चे, हीरापुर और सूर्य विहार कॉलोनी के एक-एक वृद्ध सहित अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 356 हो गई है। अब तक 270 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 78 एक्टिव केस हैं।
पीएन सिंह ने ली राहत सांस ली
एमपी पीएन सिंह के लिए राहत की खबर है। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। बॉडीगार्ड को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एमपी ने फिर अपनी जांच कराई थी। एमपी को एक पखवारा के अंदर दूसरी बार कोरोना जांच करानी पड़ी। संयोग से दोनों रिपोर्ट निगेटिव है। पहली बार कोरोना संक्रमित मीडियाकर्मी से संपर्क में आने के बाद उन्होंने जांच कराई थी। इसके बाद उनका बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित हो गया। बॉडीगार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एमपीसकते में थे। इसके बाद दुबारा जांच कराई। जांच रिपोर्ट नोगेटिव आने के बाद एमपी अब राहत में हैं।
मथुरा की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, TMH में चल रहा है इलाज
कोरोना वायरस संक्रमित टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। धनबाद में बुधवार की देर शाम उनकी रिपोर्ट जारी की गई। हालांकि अब एमएलए का टीएमएच जमशेदपुर में इलाज चल रहा है। एमएलए को सीने में संक्रमण के कारण मंगलवार की रात धनबाद कोविड –हॉस्पीटल से टीएमएच भेजा गया था। उन्हें हल्की खांसी है। अब उनकी स्थिति ठीक है।
जिले में अब तक 12 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
जिले में अब तक 12 डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आधा दर्जन के अधिक मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हैं। सेंट्रल हॉस्पीटल के अब तक तीनडॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इनमें दो डॉक्टर रिटायर्ड हो चुके हैं। एक डॉक्टर कोविड-19 में हॉस्पीटल एडमिट हैं।
पीएमसीएच में चार डॉक्टर पॉजिटिव
जिले के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पीटल पीएमसीएच एक डॉक्टर संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। तीन डॉक्टर अभी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। इनमें दो धनबाद कोविड हॉस्पीटल व एक डॉक्टर रांची में इलाजरत हैं।
हेल्थ सेंटर के दो डॉक्टर संक्रमित
सबसे पहले निरसा सीएचसी के इंचार्ज डॉक्टर संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले लगभग एक दर्जन लोग भी संक्रमित हुए थे। फिलहाल वह ठीक होकर घर लौट गए हैं। तोपचांची सीएचसी एक डॉक्टर भी संक्रमित हैं। वह कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत है।
प्राइवेट नर्सिंग होम के तीन डॉक्टर संक्रमित
सरायढेला के नर्सिंग होम केएक, बरवाअड्डा के नर्सिंग होम में एक और कोला कुसमा के डायग्नोस्टिक सेंटर में एक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। फिलहाल सभी इलाज रत हैं।
ठीक होकर घर लौटा बिजनसमैन फिर पॉजिटिव
धनबाद में एक कोरोना पेसेंट ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित हो गया है। इससे कोरोना के बैक गियर पकड़ने की आशंका जतायी जा रही है। पेसेंट के ठीक होने के बाद फिर से संक्रमित होने का धनबाद में अपने तरह का पहला मामला है। डॉक्टरों का कहना है कि पेसेंट के ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित होने को डैंजर माना जाता है। हेल्थ डिपार्टमेंट यह जांच कर रहा है कि ठीक होने के बाद पेसेंट दुबारा क्यों संक्रमित हुए हैं। सूर्य विहार कॉलोनी में अपने संक्रमित दामाद के संपर्क में आये ससुर ठीक होकर घर लौट गये थे। दो दिन पहले वह कॉविड हॉस्पीटल से निगेटिव होकर अपने घर लौटे थे। इसके बाद तबीयत खराब होने बाद परिजनों ने हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना दी थी। इसके बाद उनका स्वाब संग्रह कर जांच करायी गयी तो वह पॉजिटिव निकले। इसके बाद फिर उन्हें कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
सात दिन के इलाज के बाद हुए थे निगेटिव
सूर्य विहार कॉलोनी के दवा व्यवसाई कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। उनके संपर्क में आने वनाले घर के मेंबर समेत कई मीडियकर्मी भी संक्रमित हो गये। इसमें उनके ससुर भी शामिल थे। लगभग सात7 दिनों तक कोविड हॉस्पीटल में इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट पिछले दिनों निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें घर भेजा गया था। डॉक्टर अब रिपोर्ट पर संदेश जता रहे हैं। क्योंकि निगेटिव होने के एक दो दिन बाद ही पॉजिटिव होने का यह पहला मामला धनबाद में मिला है।