धनबाद:कोरोना नियमों का उल्लंघन कर कोल बिजनसमैन की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी की जांच शुरु, पुलिस रेस
धनबाद टाउन में दो जुलाई की रात बड़े कोल बिजनसमैन का धैया व ग्रेवाल कॉलोनी में हुई वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी की जांच शुरु हो गयी है। प्रशासनिक अफसरों के आदेश के बाद पुलिस रेस हो गयी है।
धनबाद। धनबाद टाउन में दो जुलाई की रात बड़े कोल बिजनसमैन का धैया व ग्रेवाल कॉलोनी में हुई वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी की जांच शुरु हो गयी है। प्रशासनिक अफसरों के आदेश के बाद पुलिस रेस हो गयी है। आरोप है कि वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी दिल्ली, कोलकाता व लोकल समेत सैकड़ों लोगों के जुटान हुआ था। पार्टी के बाद से कई लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं। संक्रमित लोगों का घर या कोलकाता में इलाज कराये जाने की चर्चा है। हलांकि कारोबारी इसे महज अफवाह व साजिश बता रहे हैं।
शाही वेडिंग एनिवर्सरी पार्टीकी फोटो व वीडीओ की तलाश
शाही वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन व पुलिस एक्टिव हो गयी है। एसडीएम धनबाद पुलिस स्टेशन के अफिसर इंचार्ज संजीव तिवारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने राजीव अग्रवाल नामक कारोबारी को पुलिस स्टेशन तलब कर भीड़भाड़ वाली पार्टी आयोजन के बारे में पूछताछ की है। राजीव ने पुलिस को बताया पार्टी घर के अंदर थी। र्टी में फैमिली के 15 से 20 मेंबर जुटे थे। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। पार्टी में बाहर से कोई लोग नहीं आये थे। पुलिस को फोटो भी दिखायी गयी जिसमें 15 से 20 लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस ने किसी तरह तरह का सबूत नहीं मिलने पर उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया।
पुलिस अब संबंधित कारोबारियों को पार्टी की फोटो व वीडीओ हासिल करने की कोशिश में है। पार्टी की कई फोटो वायरल हो रही है जिसमें आयोजन बड़ा होना स्पष्ट दिख रहा है। कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पार्टी की फोटो डिलिट कर दी है। पार्टी में शरीक होने वाले कारोबारी व लोग अब आयोजन की जानकारी से ही अनभिज्ञता जता रहे हैं। पार्टी में शामिल कई लोग अंडरग्राउंड हो गये हैं।
पार्टी में सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी
उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को बेकारबांध ग्रेवाल कॉलोनी, धैया रोड व एक फार्म हाउस में तीन बड़े बिजनमैन फैमिली ने अपनी-अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी मनायी है। पार्टी में कोरोना को लेकर जारी गाईडलाइन की अनदेखी करते हुए सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी। लोकल लोगों के अलावा दिल्ली व कोलकाता से भी बड़ी संख्या गेस्ट बुलाये गये थे। बताया जाता है कि पार्टी के कुछ दिन कई लोगों को सर्दी, खांसी व बुखार व सांस लेने में परेशानी हुई। मामले की गंभीरता तो देखते हुए बड़े लोगों ने पश्चिम बंगाल दुर्गापुर जांकर जांच कराया। संक्रमित पाये गये कई खास लोग प्राइवेट हॉस्पीटल में गोपोनीय ढंग से अपना इलाज करवा रहे हैं।
पार्टी में शामिल बिजनसमैन सहमें
कोयलांचल में यह चर्चा फैल गयी है। संबंधित कारोबारियों के घर में बाहरी लोगों की इंट्री फिलहाल बंद करा दी गयी है। मामले की पुलिस जांच कर रही है कहां-कहां और किन-किन लोगों ने पार्टी का आयोदन कर नियमों का उल्लंघन किया है। जिले के बड़े बिजनसमैन व कोल कारोबारियों में वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी से कोरोना फैलने की की जोरदार चर्चा है। मामले में कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं। पार्टी से जुड़े कई लोग भयभीत हैं। इन लोगों को कोरोना व कानूनी लफड़े का भय सता रहा है।