पाकुड़ डीसी का डु्प्लीकेट Facebook आईडी बनाकर Messenger पर मांगी 50 हजार की मदद, FIR
डीसी पाकुड़ वरुण रंजन के नाम से डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर ठगने का प्रयास किया गया है। डीसी के आदेश पर डीपीआरओ डा. चंदन ने साइबर सेल में कंपलेन दर्ज करायी है।
पाकुड़। डीसी पाकुड़ वरुण रंजन के नाम से डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर ठगने का प्रयास किया गया है। डीसी के आदेश पर डीपीआरओ डा. चंदन ने साइबर सेल में कंपलेन दर्ज करायी है।
चुनाव आयोग ने देवघर डीसी को किया शॉ कॉज, MP निशिकांत दूबे और IAS मंजूनाथ में आर-पार की लड़ाई
डीसी वरूण रंजन ने बताया कि तीन नवंबर को डीपीआरओ से उन्हें पता चला कि किसी व्यक्ति ने पाकुड़ डीसी के नाम पर डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाया है। इस आइडी के माध्यम से एक व्यक्ति से 50 हजार रूपये की मांग की गई है। आशंका है कि इस तरह की हरकत अन्य लोगों के साथ भी की गई होगी।
ऐसे खुला साइबर ठगी का खुला राज
पाकुड़ डीसी के नाम पर फेसबुक मैसेंजर से जिस आदमी से 50 हजार रुपये की मांग की गई वह झांसे में आ गया। उसे लगा कि डीसी साहब को सही में पैसे की जरूरत है। वह रुपये लेकर डीसी घर पहुंच गया। क्योंकि आइडी का उपयोग करने वाले ने पैसा तुरंत पहुंचाने की बात कही है। व्यक्ति ने जब पैसा आवास पर पहुंचाने की बात कही तो उसे आनलाइन भेजने को कहा गया है। ठगी का यह सारा खेल फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से किया गया है। साइबर सेल फेसबुक आइडी की जांच कर रही है।