AICC महासचिव अविनाश पांडेय बने झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी, राहुल गांधी के हैं करीबी
आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। सोनिया गांधी ने एआइसीसी महासचिव अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर कर दी है।
नई दिल्ली। आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। सोनिया गांधी ने एआइसीसी महासचिव अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर कर दी है।
I thank @INCIndia leadership Smt. Sonia Gandhi ji, Sh. @RahulGandhi ji and Smt. @priyankagandhi ji for placing their trust and confidence in my abilities and task me with the responsibility of General Secretary I/C of Jharkhand state. @kcvenugopalmp pic.twitter.com/o2vmJwd0Nn
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) January 25, 2022
अविनाश पांडेय फिलहाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अविनाश पांडेय राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। वह राजस्थान कांग्रेस के भी प्रभारी रह चुके हैं।
क्राइसिस मैनेजमेंट के एक्सपर्ट हैं पांडे
कांग्रेस पार्टी में अविनाश पांडेय को क्राइसिस मैनेजमेंट के रूप में भी देखा जाता है। यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने झारखंड के प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी का कमान सौंपा है। कयास लगाया जा रहा है कि आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के बाद झारखंड में राजनीति सरगर्मी तेज हो सकती है। संभवत: इसी बात को ध्यान में रखकर पार्टी आलाकमान ने अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।