झारखंड: 31 जनवरी के बाद खुल जायेंगे स्टेट में सभी स्कूल, एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने की घोषणा
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने कहा है कि 31 जनवरी 2022 के बाद स्टेट के सभी स्कूल खुलवा दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर स्कूलों के खोलने की कार्यवाही की जायेगी।
- आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस पर होगा निर्णय
- कोरोना संक्रमण के कारण तीन जनवरी से बंद हैं सभी स्कूल
रांची। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मिनिस्टर जगरनाथ महतो ने कहा है कि 31 जनवरी 2022 के बाद स्टेट के सभी स्कूल खुलवा दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं भी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की समीक्षा कर स्कूलों के खोलने की कार्यवाही की जायेगी।
AICC महासचिव अविनाश पांडेय बने झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी, राहुल गांधी के हैं करीबी
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ही निर्णय
हालांकि स्कूलों के खोलने का अंतिम निर्णय सीएम की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इसे लेकर प्राधिकार को अपना प्रोपोजल देगा। शुरू में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए स्कूल खुल सकते हैं। खासकर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की एग्जाम को लेकर इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलना आवश्यक बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान लहर के पूर्व कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए कक्षा छह से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे थे। इस बीच स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा एक से पांच के लिए भी स्कूल खोलने का दो-दो बार प्रोपोजल आपदा प्रबंधन प्राधिकार को भेजा था। हालांकि इसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई थी।
स्टेट गवर्नमेंट ने 31 जनवरी तक के लिए लगाई है रोक
आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने पहले 15 जनवरी 2022 तक स्कूलों के खुलने पर रोक लगाई थी। अब इसे 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में 30 या 31 जनवरी 2022 को होनेवाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इसपर स्वीकृति मिल सकती है। हालांकि बैठक में कोरोना के वर्तमान संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
कोरोना काल में जब-जब बंद हुए स्कूल
16 मार्च 2020 : कोरोना के संक्रमण के कारण सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया।
18 दिसंबर 2020 : कक्षा नौ और 11 के लिए स्कूल खोले गये। इसके बाद नौ तथा इससे ऊपर की सभी क्लास के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मिली।
14 सितंबर 2021 : 18 माह बाद कक्षा छह से आठ के लिए भी स्कूलों को खोलने की अनुमति मिली।
03 जनवरी 2020 : कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सभी क्लास के लिए स्कूल बंद कर दिये गये।