गुमला जेल में क्रिमिनलों की शराब पार्टी पर कार्रवाई, जेलर सहित चार सस्पेंड, सुजीत सिन्हा दुमका सेंट्रल जेल भेजा गया

गुमला में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ क्रिमिनलों की शराब और कवाब पार्टी के मामले में जेल आईजी ने कार्रवाई किया है। एआइजी हामिद अख्तर व गुमला जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जेल मनोज कुमार ने मंडल कारा गुमला के प्रभारी जेलर सहित चार को सस्पेंड कर दिया है।

गुमला जेल में क्रिमिनलों की शराब पार्टी पर कार्रवाई, जेलर सहित चार सस्पेंड, सुजीत सिन्हा दुमका सेंट्रल जेल भेजा गया
  • सुपरिटेंडेंट पर चलेगी डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग

रांची। गुमला में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ क्रिमिनलों की शराब और कवाब पार्टी के मामले में जेल आईजी ने कार्रवाई किया है। एआइजी हामिद अख्तर व गुमला जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जेल मनोज कुमार ने मंडल कारा गुमला के प्रभारी जेलर सहित चार को सस्पेंड कर दिया है।

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ओमिक्रोन पाजिटिव, अपर मुख्य सचिव समेत 40 में नये वैरिएंट की पुष्टि 

उक्त चारों के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी होगी। गुमला के जेल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलेगी। गुमला जेल में अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर तैनात दो भूतपूर्व सैनिकों का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जेल में पार्टी करने वाले कुख्यात क्रिमिनल सुजीत सिन्हा को सेंट्रल जेल दुमका ट्रांसफर कर दिया गया है।

जेल में पार्टी करते सुजीत सिन्हा की फोटो हुई थी वायरल 
पिछले दिनों कुख्यात क्रिमिनल सुजीत सिन्हा का गुमला जेल शराब व कबाव में पार्टी किये जाने संबंधित फोटो वायरल हुआ था। इस संबंध में मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद जेल प्रशासन व गुमला जिला प्रशासन ने हाइ लेवल जांच कराई गई। जेल आइजी मनोज कुमार के निर्देश पर एआइजी हामिद अख्तर ने भी पूरे मामले की जांच की। वहीं डीसी गुमला के निर्देश पर एसडीओ व डीएसपी ने पूरे मामले की जांच की।हर स्तर पर जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि उक्त वायरल फोटो मंडल कारा गुमला का है। इसके बाद जांच समिति ने राज्य सरकार व कारा निरीक्षणालय से कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद जेल आइजी ने उक्त कार्रवाई की है। इस पूरे प्रकरण में गुमला पुलिस स्टेशन में एफआइआर भी दर्ज की गई है।
जिनके खिलाफ की गयी कार्रवाई

गुमला जेल सुपरिटेडेंट सुनील कुमार के विरुद्ध डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग
शुरू करने की अनुशंसा।
मंडल कारा गुमला के सहायक कारापाल कौलेश्वर राम पासवान (प्रभारी कारापाल) को सस्पेंड करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग
के अधीन करने का निर्णय।
उच्च कक्षपाल मोहरा सांगा को सस्पेंड करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग
के अधीन करने का निर्णय।
दफा इंचार्ज उपेंद्र राय को सस्पेंड करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग
के अधीन करने का निर्णय।
कक्षपाल मुन्ना साह को सस्पेंड करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग
के अधीन करने का निर्णय।
अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत दो भूतपूर्व सैनिक मारकुश लकड़ा व वाल्टर केरकेट्टा का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय।
कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को प्रशासनिक आधार पर सेंट्रल जेल दुमका ट्रांसफर किया गया।