बिहार: सीएम नीतीश कुमार ओमिक्रोन पाजिटिव, अपर मुख्य सचिव समेत 40 में नये वैरिएंट की पुष्टि 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन आइजीआइएमएस डायरेक्टर डा. एनआर विश्वास, प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा सहित सभी 40 सैंपलों का जांच कराई गई थी। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है। सीएम की कोरोना रिपोर्ट अभी निगेटिव नहीं आई है पर सीएम स्वस्थ हैं।

बिहार: सीएम नीतीश कुमार ओमिक्रोन पाजिटिव, अपर मुख्य सचिव समेत 40 में नये वैरिएंट की पुष्टि 
  • IGIMS के डायरेक्टर व प्रिंसिपल भी नये वैरिएंट से संक्रमित

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पटना कोर्ट के जस्टिस विकास जैन आइजीआइएमएस डायरेक्टर डा. एनआर विश्वास, प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा सहित सभी 40 सैंपलों का जांच कराई गई थी। इसमें सभी में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि की गई है। सीएम की कोरोना रिपोर्ट अभी निगेटिव नहीं आई है पर सीएम स्वस्थ हैं।

बांबे हाईकोर्ट ने दो बहनों को दी गई फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला,14 बच्चों के किडनैप और नौ की मर्डर के हैं दोषीपटना सहित पूरे बिहार में फिर से दूसरी बार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 40 संक्रमित पाये गये है। आइजीआइएमएस की लैब ने 40 कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग रिपोर्ट मंगलवार को जारी की. इसमे सभी 40 सैंपलों में ओमिक्रॉन पाया गया। राहत की बात यह है कि निदेशक, प्रिंसिपल सहित सभी ओमिक्रॉन मरीजों में 90 परसेंट कोरोना निगेटिव होकर अपने-अपने काम पर लौट गये हैं। एक जनवरी से लेकर आठ जनवरी के बीच संबंधित लोगों का सैंपल आइजीआइएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था़।  इनमें 16 साल से लेकर अधिकतम 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार कुल 40 ओमिक्रॉन के पेसेंट में सबसे अधिक 22 पटना जिले के शामिल हैं। इनमें सात डॉक्टर हैं। पांच आइजीआइएमएस व एक भागलपुर और एक कैमूर जिले के डॉक्टर हैं। वहीं शेष पेसेंट में तीन गया, दो जमुई, दो खगडिया, पांच मुजफ्फरपुर, दो मुंगेर, एक सीतामढी, एक कैमूर, एक भागलपुर और एक पेसेंट समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद हॉस्पीटल की ओर से संबंधित लोगों को टेलीफोन नंबर के माध्यम से सूचना भेज दिया गया है़। आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि दूसरी रिपोर्ट में 40 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है़। ये सभी सैंपल पटना के अलावा अलग-अलग जिले से आइजीआइएमएस में भेजे गये थे। इनमें ज्यादातर लोग वैरिएट से ठीक हो चुके हैं। अपने-अपने काम पर लौट भी गये हैं।