झारखंड: हाई कोर्ट के कोर्ट मास्टर, पीए और एक अर्दली की कोरोना पॉजिटिव, स्टेट में 179 पुलिसकर्मी संक्रमित
झारखंड हाई कोर्ट में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हाई कोर्ट के कोर्ट मास्टर, पीए और एक अर्दली समेत पांच स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
रांची। झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्टेट में आम से लेकर खास तक यह वैश्विक महामारी पहुंच चुकी है। झारखंड हाई कोर्ट में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हाई कोर्ट के कोर्ट मास्टर, पीए और एक अर्दली समेत पांच स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले पीए सेक्शन के इंचार्ज कोरोना संक्रमित मिले थे। संभावना जताई जा रही है कि ये लोग इंचार्ज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं।
स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट में भी कोरोना संक्रमण फैलता रहा है। स्टेट में शुक्रवार तक 179 पुलिस अफसर व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें पुलिस उएक डीसएपी, सात इंस्पेक्टर, 18 सब इंस्पेक्टर, 30 एएसआइ, 20 हवलदार, 82 कांस्टेबल व ड्राइवर, छह फोर्थ ग्रेड स्टाफ, व आठ होमगार्ड कोरोना संक्रमित हैं। सात पुलिस अफसर व स्टाफ पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि स्टेट में शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 5132 पहुंच चुका था। इनमें 2577 ठीक हो चुके हैं। 50 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को अभी तक स्टेट में 104 पेसेंट मिल चुके हैं।