BCCL की दामोदा कोलियरी में अमन सिंह गैंग ने की 10 राउंड फायरिंग, लेटर छोड़ मैनेजर को धमकाया,लाला खान जैसा होगा हस्र
बीसीसीएल बरोरा एरिया के दामोदा कोलियरी के घुटवे में संचालित संजय उद्योग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के पैच में मंगलवार को 11 बजे अमन सिंह गैंग के मेंबर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की। क्रिमिनलों ने एक लेटर छोड़ा है जिसमें लिखा है-अमन सिंह गैंग का छोटू सिंह बोल रहा हूं। अमन सिंह को मैनेज किये बिना काम किया तो अंजाम बुरा होगा। मैनेज किये बिना काम किया तो लाला खान के जैसा हश्र होगा।
- रंगदारी के लिए फैलाया दहशत
धनबाद। बीसीसीएल बरोरा एरिया के दामोदा कोलियरी के घुटवे में संचालित संजय उद्योग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के पैच में मंगलवार को 11 बजे अमन सिंह गैंग के मेंबर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की। क्रिमिनलों ने एक लेटर छोड़ा है जिसमें लिखा है-अमन सिंह गैंग का छोटू सिंह बोल रहा हूं। अमन सिंह को मैनेज किये बिना काम किया तो अंजाम बुरा होगा। मैनेज किये बिना काम किया तो लाला खान के जैसा हश्र होगा।
फायरिंग के बाद पैच में दहशत है। मौके से पहुंची पुलिस ने तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। लोगों का कहना है कि दो क्रिमिनल काले रंग की बिना नम्बर की बाइक से व्यू प्वाइंट पर आये थे। दहशत फैलने के लिए फायरिंग किया है।
आउटसोर्सिंग मैनेजर को खोज रहे थे क्रिमिनल
व्यू प्वाइंट पर बीसीसीसल के माइंस इंचार्ज आर यादव, सेफ्टी उत्सव कुमार, सर्वेयर शिशिर कुमार माइंस की प्लान तैयार कर रहे थे। आउटसोर्सिंग कंपनी का कोई स्चाफ मौजूद नही था। पल्सर बाइक से काले रंग की गमछा से अपना चेहरा ढके दो क्रिमिनल आये। आते ही आउटसोर्सिंग कंपनी के मैनेजर संदीप सिंह के बारे पूछा। बीसीसीसल अफसरों ने बताया कि यहां संदीप नही है। पूछा कहां गया हैं। अफसरों ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पूछा कि आप कौन है? दोनों ने जबाब दिया कि समझ जायेंगे। पीछे घूमकर करीब दस राउंड फायरिंग की। कई गोली मिस फायर हुई।आनन फानन में जमीन पर गिरे गोली चुनकर दल दिया।दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर रखा था। मौके पर एक लेटर छोड़कर दोनो क्रिमिनल निकल गये।
बेरमो डीएसपी व इंस्पेक्टर पहुंचे
फायरिंग की सूचना पाकर बोकारो झरिया ओपी और दुगदा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से दो जिंदा कारतूस जब्त किया। बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा व इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार पांडेय मौके पर पहुंच छानबीन की। कोलियरी और आउटसोर्सिंग के अफसर व स्टाफों को सुरक्षा का भरोसा दिया। घटनास्थल बाघमारा के बोर्डर एरिया बोकारो जिला के बोकारो झरिया ओपी एरिया में पड़ता है।
12 मई को हुई थी लाला खान की मर्डर
धनबाद के वासेपुर में 12 मई को दिनदहाड़े जमीन व्यवसायी लाला खान की हत्या कर दी गई है। इस में अमन सिंह गैंग का नाम आया है। घटना के बाद अमन सिंह गैंग की तरफ से जमीन कारोबारी और आउटसोर्सिंग कंपनियों को अफसरों को धमकाया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने पर लाला खान जैसा हस्र करने की बात कही जा रही है।