रामगढ़: रांची के क्रिमिनलों ने बरककाना में रेलवे कंट्रेक्टर पर की फायरिंग, भागने के क्रम में बाइक से गिरे, पुलिस कस्टडी में इलाजरत
रामगढ़। जिले के बरकाकाना ओपी एरिया के पोचरा में कार सवार रेलवे के स्क्रैप कारोबारी अशोक पासवान पर सोमवार की रात रांची के क्रिमिनलों ने सोमवार रात लगभग नौ बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की। बजाज पल्सर बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों की फायरिंग अशोक पासवान बाल-बाल बच गये।
- अमन साहू के गैंग की कारिस्तानी
रामगढ़। जिले के बरकाकाना ओपी एरिया के पोचरा में कार सवार रेलवे के स्क्रैप कारोबारी अशोक पासवान पर सोमवार की रात रांची के क्रिमिनलों ने सोमवार रात लगभग नौ बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की। बजाज पल्सर बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों की फायरिंग अशोक पासवान बाल-बाल बच गये।
फायरिंग के बाद भाग रहे क्रिमिनल बाइक से गिरकर जख्मी हो गये। पकड़े गये संतोष राय मिलन चौक खादगढ़ा, दीपक कुमार सुखदेव नगर और अनीस कुमार रातू रोड के रहने वाले हैं। तीनों का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। फायरिंग कर भाग रहे तीनों क्रिमिनल बासल अपी एरिया के बलकुदरा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकरा कर एक्सीडेंट कर गये। तीनों को गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस ने क्रिमिनलों के पास से दो पिस्टल व एक कट्टा बरामद किया है। मौके स्थल पर जूता और गमछा भी पड़ा हुआ था।
अमन गैंग के हैं तीनों क्रिमिनल
पुलिस गिरफ्त में आये तीनों क्रिमिनल रांची रातू रोड के रहने वाले हैं। तीनों अमन गैंग से से जुड़े हैं। बताया जाता है कि दो लाख रूपये में कंट्रेक्टर अशोक पासवान पर फायरिंग करने का सौदा तय हुआ था। इलाज के दौरान एक घायल क्रिमिनल ने बताया की रेलवे के कंट्रेक्टर को उठाने के लिए बिट्टू सिंह से दो लाख में सौदा तय हुआ था। घायलों में बेहोशी की हालत में अपराधी ने खुद को रांची रातु रोड निवासी बिट्टू सिंह का आदमी बताया। लेकिन जब पुलिस उसे एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल आ रही तो उनलोगों ने बताया कि वे लोग अमन साहू के इशारे पर फायरिंग करने आये थे।