जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सीआरपीएफ-पुलिस नाका पार्टी पर हमला, दो आतंकी ढेर, एक एसपीओ, दो जवान भी शहीद
नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी एरिया में सीआरपीएफ और पुलिस नाका पार्टी पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गये हैं। आंतंवादी के इलाके में छिपे होने की सूचना है।
- मारे गये दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के
- शहीद दोनों सीआरपीएफ जवान बिहार के
श्रीनगर। नॉर्थ कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी एरिया में सीआरपीएफ और पुलिस नाका पार्टी पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गये हैं। आंतंवादी के इलाके में छिपे होने की सूचना है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से हैं। हालांकि सीआरपीएफ-पुलिस की नाका पार्टी पर हमला तीन आतंकवादियों ने किया था। ये नाके से साथ स्थित बाग में छिपे हुए थे। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ व सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये हैं। सीआरपीएफ का दोनों जवान बिहार का रहने वाला है।
उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के क्रेरी इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा लगाए गए संयुक्त नाके पर घात लगाकर हमला किया था। आतंकवादियों द्वारा नाका पार्टी पर अचानक से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद मुजफ्फर अहमद जबकि सीआरपीएफ 119 बटालियन के दो जवान लवकुश शर्मा और खुर्शीद खान शहीद हो गये। खुर्शीद खान बिहार के रोहतास के तो लवकुश शर्मा जहानाबाद के निवासी थे।घटना के बाद आर्मी, सीआरपीएफ व पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शरू कर दिया है। उत्तरी कश्मीर में 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर यह दूसरा हमला है। रविवार को आतंकवादियों ने सोपोर में आर्मी की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया था।