लद्दाख हादसे में हजारीबाग के आर्मी नायक संदीप कुमार पाल की मौत, एरिया में शोक की लहर
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में रोड एक्सीडेंट सात जवान की जान चली गई। हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे। इस भीषण रोड एक्सीडेंट में हजारीबाग शहर के खिरगांव मोहल्ले के गडेरी मोहल्ला निवासी 32 इंडियन आर्मी के नायक संदीप कुमार पाल की भी जान चली गई।
हजारीबाग। लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में रोड एक्सीडेंट सात जवान की जान चली गई। हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 26 सैनिक मौजूद थे। इस भीषण रोड एक्सीडेंट में हजारीबाग शहर के खिरगांव मोहल्ले के गडेरी मोहल्ला निवासी 32 इंडियन आर्मी के नायक संदीप कुमार पाल की भी जान चली गई।
संदीप कुमार पाल के पिता का नाम जय नंदन कुमार पाल हैं। इनके बड़े भाई प्रिंटिंग का कार्य करते हैं। दोनों बहनों की शादी हो गई है। इनकी मां का पिछले कोरोना काल में 2020 के निधन हो गया था।संदीप ने इंडियन आर्मी वर्ष 2013 में ज्वॉइन की थी। नौ साल तक देश सेवा करते हुए दुनिया से अलविदा कह गये।
संदीप अत्यंत निर्धन परिवार आने वाले संदीप ने काफी संघर्ष करते हुए देश सेवा के जज्बे के साथ आर्मी ज्वॉइन किया था। अचानक शुक्रवार की रात नौ बजे उनके घर पर जैसे ही यह दुखद सूचना पंहुची तो पूरे खेल गांव मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। संदीप के बचपन के कई दोस्तों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।