मोबाइल फोन अनलॉक होने पर भी बिना आपकी मर्जी के कोई यूज नहीं कर पायेगा 

अगर आपका फोन अनलॉक है तो कोई दसरा व्यक्ति उसे आपकी मर्जी के बिना नहीं चला सकेगा। अगर आप चाहें आपके फोन के अनलॉक होने पर भी कोई बिना मर्जी के उसमें कुछ भी ओपन नहीं कर पायेगा। इसके लिए एंड्राइड फोन में ही एक खास फीचर मौजूद है।इस फीचर का उपयोग करने के लिए  यूजर्स को कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे। 

मोबाइल फोन  अनलॉक होने पर भी बिना आपकी मर्जी के कोई यूज नहीं कर पायेगा 

नई दिल्ली। अगर आपका फोन अनलॉक है तो कोई दसरा व्यक्ति उसे आपकी मर्जी के बिना नहीं चला सकेगा। अगर आप चाहें आपके फोन के अनलॉक होने पर भी कोई बिना मर्जी के उसमें कुछ भी ओपन नहीं कर पायेगा। इसके लिए एंड्राइड फोन में ही एक खास फीचर मौजूद है।इस फीचर का उपयोग करने के लिए  यूजर्स को कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे। 

एंड्राइड फोन में मौजूद है खास फीचर

एंड्राइड फोन में Pin the Screen या Screen Pinning नाम से एक फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से कोई भी आपके अनलॉक फोन को आपकी मर्जी के बिना उपयोग नहीं कर पायेगा। उल्लेखनीय कि यह फीचर एंड्राइड 5.0 और उसके बाद के सभी वर्जन में उपलब्ध है। 

फीचर की विशेषता

Pin the Screen या Screen Pinning का मुख्य काम यही है कि इसमें आप किसी भी ऐप को लॉक या पिन कर सकते हैं। इसके बाद उस ऐप के अलावा कोई अन्य ऐप आपके फोन जब तक ओपन नहीं होगा तब तक आप खुद नहीं चाहेंगे। अगर आप किसी के हाथ में कोई ऐप देखने के लिए फोन पकड़ा रहे हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करना न भूलें ताकि आपकी प्राइवेसी भी बनी रहे। फोन के अन्य ऐप को कोई और ओपन न कर सके। 

ऐसे काम करता है ये खास ऐप

यह फीचर सभी एंड्राइड फोन्स में उपलब्ध है। उल्लेखनीय कि फोन में इसका नाम Pin the Screen या Screen Pinning हो सकता है। इसका यूज करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ओपन करनी होगी।
 फोन की सेटिंग्स में Security & Lock Screen का विकल्प मिलेगा। 
 Security & Lock Screen पर क्लिक करने के बाद यहां प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प दिये गये हैं।
वहीं सबसे नीचे Screen Pinning का ऑप्शन दिया गया है। 
 Screen Pinning का ऑप्शन पर टैप करें और इसे On करें।
 फोन में जिस ऐप को पिन करना चाहते हैं उसे ओपन करें और फिर बंद कर दें।
 इसके बाद Recent Apps के ऑप्शन में जाकर वहां उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे पिन करना चाहते हैं। लॉन्ग प्रेस के बाद Pin के ऑप्शन सिलेक्ट करें।
 इसके बाद फोन Pin किए गए ऐप के अलावा कोई अन्य ओपन नहीं होगा। 
 Pin के ऑप्शन को बाद में हटाने के लिए Home और Back बटन एक साथ दबाने होंगे और लॉकस्क्रीन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।