बिहार: पटना में बारिश बनी आफत,कोरोना हॉस्पीटल के वार्ड में जल-जमाव, सैकड़ों घरों में भी घुसा पानी
बिहार की राजधानी पटना में दो दिनों से हो रही बारिश ने सुशासन बाबू के विकास की पोल खल दी है। विभिन्न इलाकों में घर-आंगन तक पानी घुस गया है।
- दो दिन बारिश से ही खुल गयी सुशासन बाबू की विकास की पोल
पटना। बिहार की राजधानी पटना में दो दिनों से हो रही बारिश ने सुशासन बाबू के विकास की पोल खल दी है। विभिन्न इलाकों में घर-आंगन तक पानी घुस गया है। स्टेट के बड़े कोरोना हॉस्पीटल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के मेडिसिन वार्ड में भी बारिश का पानी घुस गया है। इससे पेसेंट व हेल्थ स्टाफ को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। एनएमसीएच में हर साल बरसात के दौरान जल-जमाव हो जाता है।
विकास की पोल खोल रही है जगह-जगह जल-जमाव
उल्लेखनीय है कि पिछले साल पटना में राजेंद नगर, नाला रोड, पटना सिटी, कंकड़बाग से लेकर गोला रोड सहित दर्जनों इलाकों में हफ्तों जल-जमाव रहा था। गवर्नमेंट ने इस मानसून में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई करा दावा करते हुए कहा कि अब राजधानी में जल-जमाव नहीं होगा। लेकिन मानसून की दो दिनों की बारिश से फिर जगह-जगह जल-जमाव हो गया है।
कोरोना हॉस्पीटल घुसा बरसात का पानी
कोरोना एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भी सोमवार को पानी घुस गया। इससे पेसेंटस उनके परजिनों व मेडिकल स्टाफ को परेशानी हुई। हालांकि, कुछ घंटों के अंदर पानी निकाल दिया गया। एनएमसीएच में पिछले कई सालों से बरसात के पानी से भारी जल-जमाव हो जाता है। हॉस्पीटल के वार्ड में घुसे पानी में एक बार पेसेंट के बेड के पास मछलियां भी तैरती देखी गईं थीं।
पटना टाउन से लेकर दानापुर-फुलवारी तक जल-जमाव
राजधानी में सोमवार की सुबह से बारिश होते ही रोड पर लबालब पानी भर गईं। रविवार की सुबह बारिश होने के बाद राजेंद्रनगर, बिड़ला कॉलोनी, कांग्रेस मैदान, लोहानीपुर, स्टेशन मार्केट रोड जलमग्न हो गये। सोमवार की सुबह पटना म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के इलाकों सहित सहित दानापुर, फुलवारीशरीफ के मोहल्ले भी पानी भर गये। कंकड़बाग के इंदिरानगर, रामनगर, करबिगहिया, बर्फकोठी, पासवानटोली, लोहानी क्षेत्र की रो पानी में डूब गईं हैं। चिरैयाटांड पुल के नीचे घुटनाभर से ज्यादा पानी लगा हुआ है। पटना जंक्शन के पास कारबिगहिया मेन रोड पानी में डूब हुआ है। मीठापुर बस स्टैंड के आसपास चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है। संजय नगर,बेली रोड, पटेल नगर मेन रोड पर भी पानी भरा हुआ है। पाटलिपुत्र का भी यही हाल है।
घर-आंगन में भी घुसा पानी
कंकड़बाग कॉलोनी की रोड पर पानी पहुंच गया है। इलाके में घर-आंगन भी जलमग्न हो गये हैं। सरिस्ताबाद, मगध कॉलोनी, बाबू बाजार और गर्दनीबाग के बड़े इलाके में में जलजमाव हो गया है। बारिश से पुलिस कॉलोनी डूब गया है। राजवंशी नगर समेत अन्य कई एरिया के घरों में भी पानी घुस गया है।
कॉरपोरेशन व बुडको स्टाफ जल-निकासी में लगे
म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन और बुडको स्टाफ एक्टिव होकर पानी निकासी में लग गये हैं। संप हाउस चल रहे हैं। स्पीड से पानी निकासी हो रही है। राजधानी में पिछले साल जल-जमाव का दंश झेल चुके लोगों में भय देखा जा रहा है।