Assembly Bypolls: 2024 : 'INDI' गठबंधन की बल्ले-बल्ले, बंगाल में चला दीदी का मैजिक, रुपौली से निर्दलीय की जीत
बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में INDIA' गठबंधन को बड़ा फायदा हुआ है।बीजेपी की नेतृत्ववाली एनडीए को अपनी सीटें भी गवानी पड़ी है।
- उत्तराखंड की दोनों सीट पर बीजेपी की हार
- हिमाचल की तीन में दो सीटों पर कांग्रेस की जीत
- पंजाब की जालंधर वेल्स सीट पर आप का कब्जा
नई दिल्ली। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में INDIA' गठबंधन को बड़ा फायदा हुआ है। बीजेपी की नेतृत्ववाली एनडीए को अपनी सीटें भी गवानी पड़ी है। बिहार की रुपौली विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, और मानिकताला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर और पंजाब की जालंधर सीट शामिल है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव कराये गये थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव था।
यह भी पढे़ं:Bihar: मानवी मधु कश्यप बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस सब इंस्पेक्टर
हिमाचल की तीनो सीटों में से दो पर कांग्रेस व एक पर बीजेपी को जीत मिली है। उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर परिणाम घोषित किए गए हैं और टीएमसी की जीत हुई है। बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्य़ाशी शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल को हरा दिया है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश शाह जीत गये है।
पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से आप मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की। वहीं, हिमाचल में भाजपा के गढ़ कांगड़ा की देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी जीत गई हैं। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं, हमीरपुर सीट से बीजेपी ने बाजी मारी है। देहरा से कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की है। नालागढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने बाजी मारी है।
उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। पश्चिम बंगाल की रायगंज रानाघाट दक्षिण बगदाह और मानिकतला विधानसभा सीटों ममता बनर्जी की TMC की जात हुई है। रायगंज (पश्चिम बंगाल) से TMC उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी , बागड़ा सीट से मधुपर्णा ठाकुर, राणाघाट दक्षिण सीट से मुकुट मणि अधिकारी व मानिकतला सीट से टीएमसी प्रत्याशी सुप्ती पांडे ने जीत हासिल किया है। तमिलनाडु की विक्रवांडी से द्रमुक उम्मीदवार शिवा अपने प्रतिद्वंद्वी पीएमके उम्मीदवार अंबुमणि को हराया है।