Dhanbad : रांगाटांड श्रमिक चौक पर ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, महिला की मौके पर मौत
कोयला राजधानी धनबाद टाउन में रांगाटांड श्रमिक चौक पर रविवार सुबह हाई स्पीड ट्रक ने मां-बोटी के कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे SNMMCH में एडमिट कराया गया है। वहीं दूसरी बच्ची बाल-बाल बच गई। महिला सिंदरी की रहने वाली बतायी जा रही है।

- दुर्घटना ने खोली नो एंट्री की पोल पट्टी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन में रांगाटांड श्रमिक चौक पर रविवार सुबह हाई स्पीड ट्रक ने मां-बोटी के कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे SNMMCH में एडमिट कराया गया है। वहीं दूसरी बच्ची बाल-बाल बच गई। महिला सिंदरी की रहने वाली बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें:IPL 2025 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च से होगा 18वें सीजन का आगाज
दुर्घटना के बाद लोकल लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। मौके पर भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त कर लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की सुबह लगभग सात बजे महिला अपनी बेटी के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए रोडक्रॉस कर रही थी। पूजा टॉकीज की तरफ से आ रहे एक हाई स्पीडट्रक ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। बेटी घायल हो गयी।
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची, घायल बच्ची को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। महिला की बॉडी को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ट्रक पर पुराना बाजार की एक कंपनी का माल लदा था। ट्रक वही जा रहा था। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। इस दुर्घटना ने ट्रैफिक व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। जिस समय यह दुर्घटना हुई, उसे समय नो एंट्री रहती है. तो फिर हाई स्पीड ट्रक इस इलाके में कैसे घुसा, यह एक सवाल उठ रहा है।