पटना। पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट कोटे से पांच नये जजों की नियुक्ति होगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने सेंट्रल गवर्नमेंट से अनुशंसा की है। कालेजियम ने 20 फरवरी की बैठक में यह सिफारिश की है।
पटना हाईकोर्ट में पांच एडवोकेट के नामों की सिफारिश
सुप्रीम कोर्टकालेजियम ने पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट कोटे से पांच नामों की सिफारिश की है। इनमें एडवोकेट आलोक कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, सोनी श्रीवास्तव, सौरेन्द्र पांडेय व अंशुल उर्फ अंशुल राज शामिल हैं।
हाईकोर्ट मेंवर्तमान में 34 जज कार्यरत
वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस सहित कुल 34 जज कार्यरत हैं। जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पद 53 हैं। यदि सेंट्रल गवर्नमेंट कालेजियम की अनुशंसा को मंजूरी देती है, तो हाईकोर्ट में जजों की संख्या 39 हो जायेगी। हालांकि, इन पांच जजों की नियुक्तियों के बावजूद 14 पद रिक्त रहेंगे।पटना हाईकोर्ट में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नियुक्ति न्यायपालिका की कार्यक्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है।