BCCL ने सेल को दिया कोयला का दाम बढ़ाने का अल्टीमेटम
बीसीसीएल के वाश कोल का डिमांड बढ़ाने से मैनेजमेंटअब सेल को भी कोयले का रेट बढ़ाने को लेकर प्रेशर दे रही है। आक्शन में 87 सौ रुपये की जगह प्राइवेट पार्टी ने दोगुना दाम देकर कोयला की खरीदारी की है। इससे कंपनी को काफी लाभ पहुंचा है। कई प्राइवेट पार्टी भी बीसीसीएल से कोयला लेने के लिए आफर दिया है। रेट अच्छे मिलते देख बीसीसीएल ने भी सेल से कोयला का प्राइस बढ़ाने को लेकर कहा है।
धनबाद। बीसीसीएल के वाश कोल का डिमांड बढ़ाने से मैनेजमेंटअब सेल को भी कोयले का रेट बढ़ाने को लेकर प्रेशर दे रही है। आक्शन में 87 सौ रुपये की जगह प्राइवेट पार्टी ने दोगुना दाम देकर कोयला की खरीदारी की है। इससे कंपनी को काफी लाभ पहुंचा है। कई प्राइवेट पार्टी भी बीसीसीएल से कोयला लेने के लिए आफर दिया है। रेट अच्छे मिलते देख बीसीसीएल ने भी सेल से कोयला का प्राइस बढ़ाने को लेकर कहा है।
प्राइवेट मेडिकल कालेजों में 50 परसेंट सीट की फीस गवर्नमेंट कॉलेज के बराबर होगी, NMC ने जारी की नई गाइडलाइंस
वर्तमान में सेल को प्राइम कोकिंग कोल 87 सौ व मिडिल कोकिंग कोल 67 सौ रुपया दिया में दिया जा रहा है। बीसीसीएल मौजूदा समय में लगभग चार मिलियन टन कोयला वाश कोल कर पा रही है। सेल बीसीसीएल का मुख्य खरीदार है। कोकिंग कोल बीसीसीएल के पास ही है। इस कारण सबकी बीसीसीएल पर ही नजर बनाये हुए है। हाल के दिनों में विदेशी कोयला का दाम बढ़ाने से बीसीसीएल ने भी अपने कोयले के रेट में वृद्धि किया है।
कोयला का रेट बढ़ा तो लोहा का बढ़ जायेगा प्राइस
वाश कोल का रेट बढऩे से स्टील सेक्टर पर भी असर पड़ेगा। लोहा के रेट में बढ़ोतरी होगी। इसका असर आम जनता भी पर सीधे पड़ेगा। सेल स्टील उत्पादन करने वाली मुख्य कंपनी है।
छह रैक कोयला का मिला अच्छे दाम
मुनीडीह व पाथरडीह वाश कोल का आक्शन में 87 सौ रुपये की जगह प्राइवेट पार्टी ने 16,700 रुपया दोगुने रेट पर छह रैक कोयला का उठाव किया है। बीसीसीएल पर डे तीन से चार रैक वाश कोल की सप्लाई करती है। बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी का कहना है कि सेल को भी कोयला का दाम बढ़ाने के लिए कहा गया है। प्राइवेट पार्टी भी वाश कोल का डिमांड कर रही है। मुनीडीह व पाथरीड वाशरी का कोयला दोगुने दाम में आक्शन किया गया। इससे कंपनी को काफी फायदा हुआ है।