BJP Protest Patna : बीजेपी के विधानसभा मार्च में लाठीचार्ज, पार्टी लीडर विजय सिंह की मौत, कई MP और MLA घायल
बीजेपी द्वारा रोजगार भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को ले विधानसभा मार्च के दौरान पटना में भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बलप्रयोग भी किया।
पटना। बीजेपी द्वारा रोजगार भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी को ले विधानसभा मार्च के दौरान पटना में भीड़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बलप्रयोग भी किया। विधानसभा का घेराव करने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। पुलिस की लाठीचार्ज में जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। इसके अलावा, कई बीजेपी एमपी, एमएलए व पार्टी कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। कई लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:एक्स एमएलए संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल बोर्ड ने दी हायर सेंटर जाने की सलाह
विधायकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पानी की बौछार व आंसू के गोले दागे
राजधानी पटना में रोजगार, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर गुरुवार को विधानसभा घेराव करने निकले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने एमपी, एमएलए न बीजेपी नेताओं पर खूब लाठियां भांजीं। गांधी मैदान से विधानसभा तक शुरू हुए बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में हजारों की संख्या में पुलिस के रंगरूटों को तैनात किया था।
#WATCH | Patna, Bihar: "Permission for a meeting at Gandhi Maidan but there was no permission given to carry out a march, irrespective of that a march was conducted. when Police tried to stop the march, they destroyed barricades, sprinkled chilly power on Policemen and pelted… pic.twitter.com/xxC6CeRlVP
— ANI (@ANI) July 13, 2023
दोपहर एक बजे बाद जैसे ही मार्च में शामिल बीजेपी लीडर गांधी मैदान से विधानसभा की ओर बढ़े, वैसे ही डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को आगे बढ़ने से रोका। सड़क पर झड़प स्थिति बन गई। पुलिस ने मार्च में शामिल भाजपा नेताओं को आगे बढ़ने से रुकने की अपील की, लेकिन भीड़ नहीं रुकी। इसके बाद, पुलिस ने टीयर गैस छोड़े, वाटर कैनन से पानी की बौछार किया, जमकर लाठियां चटकाई। लाठी चार्ज में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ एमएलए व एमपी को चोट आई है। महाराजगंज एमपी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी पुलिस की लाठी लगी। पुलिस की सख्त कार्रवाई को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई अन्य नेता सड़क पर धरने पर बैठ गये।
#WATCH | Patna: Security personnel use several rounds of tear gas shells to disperse BJP workers protesting against Bihar govt pic.twitter.com/4zKcFh0TH7
— ANI (@ANI) July 13, 2023
विधानसभा परिसर में स्तंभ के सामने धरना पर बैठ गये थे। विजय कुमार सिन्हा
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा विधानसभा परिसर में स्तंभ के सामने धरना पर बैठ गये थे। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कल हम गवर्नर के पास जायेंगे। राजभवन मार्च करेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज में घायल बीजेपी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह को पीएमसीएच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। आईसीयू से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत अन्य नेता पीएमसीएच पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विजय सिंह के परिजनों को भाजपा की तरफ से दस लाख रुपए की तत्काल सहायता देने की घोषणा की है।सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहानाबाद के हमारे कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की चोट लगने से मौत हुई। हमारे दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा है। इनका खून बेकार नहीं जायेगा, जनता इनके खून का बदला लेगी।
#WATCH | Patna: Security personnel use water cannons and open lathi charge to disperse BJP workers protesting against Bihar govt on issue of the posting of teachers in the state pic.twitter.com/Vxp010wYDo
— ANI (@ANI) July 13, 2023
लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा
पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं। सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानंद राय ने जहानाबाद जिला महासचिव विजय सिंह की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेदार बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार है। नित्यानंद राय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि युवाओं, महिलाओं, किसानों के अधिकारों के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए भाजपा के जहानाबाद महामंत्री विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी। नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक चलवाई गयी लाठियों से भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत की जिम्मेदार नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए।
बीजेपी का कहना है कि लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है कि छज्जूबाग में अचेत अवस्था में विजय कुमार सिंह मिले थे। उन्हें पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट कराया गया। उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा रहा है। वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक इंदूशेखर ठाकुर ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम विजय कुमार सिंह को नहीं बचा सके।
लाठी गोली की लठबंधन सरकार से हम डरने वाले नहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि लाठी गोली की लठबंधन सरकार से हम डरने वाले नहीं है। भाजपा नेता की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी। वीर भाजपा कार्यकर्ता श्री विजय सिंह जी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। निर्मम हत्या के पश्चात स्व० विजय सिंह जी के पुत्र से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। भाजपा कार्यकर्ताओं पर पड़ी एक एक लाठी इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।भाजपा के ट्वीटर हैंडल से किए ट्वीट में महागठबंधन सरकार को आतताई बताते हुए लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं की तस्वीरें साझा की गई हैं। ट्वीट में कहा गया है कि पटना में आज भाजपा के 'शांतिपूर्ण पैदल मार्च' पर महागठबंधन की आततायी सरकार ने हमारे हजारों कार्यकर्ताओं पर निर्ममता से लाठीचार्ज की। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्तागण बुरी तरह घायल हो चुके हैं। कुछ की स्थिति अति गंभीर है। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि भाजपा के लहू का हर कतरा बिहार के लिए है। हिंसा और लाठी-गोली की जवाब बिहार की जनता देगी। बिहार के इतिहास में आज का दिन लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है। महागठबंधन की सरकार ने खून बहाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। जो कि संभव नहीं है। पटना में आज भाजपा के "शांतिपूर्ण पैदल मार्च" पर महागठबंधन की आततायी सरकार ने हमारे हजारों कार्यकर्ताओं पर निर्ममता से लाठीचार्ज की। जिससें सैकड़ों कार्यकर्तागण बुरी तरह घायल हो चुके हैं, कुछ की स्थिति अति गंभीर है। भाजपा के लहू का हर कतरा बिहार के लिए है। हिंसा और लाठी-गोली की…