Bangladesh: ढाका की सात मंजिला बिल्डिंग में विस्फोट, 16 की मौत, 100 से ज्यादा घायल होने की 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक सात मंजिला बिल्डिंंग में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ है। इसमें 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है। विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं।

Bangladesh: ढाका की सात मंजिला बिल्डिंग में विस्फोट, 16 की मौत, 100 से ज्यादा घायल होने की 
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक सात मंजिला बिल्डिंंग में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हुआ है। इसमें 16 लोगों के मारे जाने की सूचना है। विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं।

न्यूज एजेंसी ने लोकल मीडिया के हवाले से बिल्डिंग में हुए विस्फोट की जानकारी दी है। न्यूज एजेंसी के अनुसार विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।राजधानी ढाका स्थित के भीड़भाड़ वाले बाजार स्थित बिल्डिंग में विस्फोट क्यों हुआ, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों मेंकई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या मेंबढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।एक अफसर ने बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ? यह स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

लोकल  मीडिया ने फायर सर्विस कंट्रोल रूम के हवाले से बताया कि शाम लगभग चार  बजकर 50 मिनट पर विस्फोट हुआ। सूचना के बाद दमकल की कई इकाइयों को मौके पर भेजा गया।घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इन तमाम लोगों का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर इमारतों का निरीक्षण  किया है। 
बैंक की दीवारें हुईं क्षतिग्रस्त
जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ उसके ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर है। बगल वाली इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं  है। रोड के दूसरी ओर मौजूद एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।