बिहार: पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू MLC दिनेश सिंह के पास मिला 25.50 लाख कैश, पूछताछ के बाद छोड़े गये

जेडीयू एमएलएसी दिनेश सिंह को मंगलवार देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कस्टडी में लिया गया। कुल 25.50 लाख से अधिक रुपये कैश मिले। रेवेन्यू अफसर सुजाता की देखरेख में पैसों की गिनती की के बाद एमएलसी को 10 दिन में इस पैसे का हिसाब देने की बात कह कर छोड़ दिया गया।

बिहार: पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू MLC दिनेश सिंह के पास मिला 25.50 लाख कैश, पूछताछ के बाद छोड़े गये

पटना। जेडीयू एमएलएसी दिनेश सिंह को मंगलवार देर शाम पटना एयरपोर्ट पर कस्टडी में लिया गया। कुल 25.50 लाख से अधिक रुपये कैश मिले। रेवेन्यू अफसर सुजाता की देखरेख में पैसों की गिनती की के बाद एमएलसी को 10 दिन में इस पैसे का हिसाब देने की बात कह कर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची के छह सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, सिल्ली, नगड़ी व नरकोपी में नये पुलिस स्टेशन इंचार्ज

एमएलीस दिनेश सिंह  नई दिल्ली से शाम को पटना लौटे थे। एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में उनसे पूछताछ हुई। मुजफ्फरपुर निवासी दिनेश सिंह लोजपा (पारस गुट) की एमपी वीणा देवी के पति हैं। जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर भारी कैश के साथ पकड़े जाने के बाद नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई थी।

दिनेश सिंह पिछले दिनों दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे। वो इलाज कराकर पटना लौट रहे थे।वहींदिनेश सिंह के परिजनों ने उनके पटना एयरपोर्ट पर रोके जाने की किसी घटना से इंकार किया है। कह गया कि एमएलसी पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर स्थित अपने आवास पहुंच गये हैं।