Bihar: रक्सौल में बिजनसमैन के घर 30 लाख की डकैती, परिवार में होने वाला था उपनयन

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन अरुण सिंह के घर पर 30 लाख की डकैती को अंजाम देकर दिया है। डकैतों ने रक्सौल के नोनियाडीह पंचायत के महादेवा गांव में रविवार की देर रात भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 

Bihar: रक्सौल में बिजनसमैन के घर 30 लाख की डकैती, परिवार में होने वाला था उपनयन

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में क्रिमिनलों ने बिजनसमैन अरुण सिंह के घर पर 30 लाख की डकैती को अंजाम देकर दिया है। डकैतों ने रक्सौल के नोनियाडीह पंचायत के महादेवा गांव में रविवार की देर रात भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 

यह भी पढे़ं:राहुल गांधी को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 'मोदी सरनेम' मामले में पेशी से मिली छूट
बताया गया कि सभी डकैत घर के मुख्य दरवाजा का गेट तोड़कर अंदर घुसे थे। घरवालों को बंधक बनाकर ज्वेलरी व कैश समेत लगभग 30 लाख की संपत्ति लूट ली। इसके बाद सभी फरार हो गये। घरवालों ने बताया कि सभी डकैत कच्छा-बनियान में थे। मुंह बांधे हुए थे। नेपाली भाषा में बात कर रहे थे।

अरुण सिंह बिजली के सामान का बिजनस करते हैं। अगले महीने उनके घर पर उपनयन संस्कार है। पूरा परिवार समारोह की तैयारियों में लगा था। घर में नये कपड़े और ज्वेलरी की खरीददारी चल रही थी।