Jharkhand : CM के प्रेस एडवाइजर पिंटू के PS उदयशंकर के ठिकाने पर ED रेड, मिले जमीन संबंधित दस्तावेज
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के सहयोगी उनके प्राइवेट सेकरटेरी उदय शंकर के रांची स्थित आवास पर ईडी ने रेड किया है । उदय शंकर का आवास रांची में डोरंडा बाजार के पीछे बांग्ला स्कूल के समीप है।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के सहयोगी उनके प्राइवेट सेकरटेरी उदय शंकर के रांची स्थित आवास पर ईडी ने रेड किया है । उदय शंकर का आवास रांची में डोरंडा बाजार के पीछे बांग्ला स्कूल के समीप है।
यह भी पढ़ें:Bihar: रक्सौल में बिजनसमैन के घर 30 लाख की डकैती, परिवार में होने वाला था उपनयन
ईडी के अफसर पूरे आवास की तलाशी ले रहे हैं। सोर्सेज के अनुसार रेड के दौरान उदय शंकर के यहां से ईडी को जमीन संबंधी कई कागजात मिले हैं। उदयशंकर के यहां से मिले दस्तावेज, मोबाइल डाटा जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है। ईडी की रेड के सत्ता के गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।
उदय शंकर की CMO में अच्छी पहुंच
संताल क्षेत्र में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने पूर्व में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बाद सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ की थी।इस मामले की छानबीन के दौरान ईडी को उदय शंकर के बारे में जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि उदय शंकर की सीएमओ में अच्छी पहुंच है। उनका लगातार आना-जाना है। ईडी को सूचना है कि उदय शंकर से इलिगल माइनिग और जमीन के मामले में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं।
अनगड़ा माइनिंग लीज केस से उदय शंकर को जोड़ रही है ED
ईडी ने पिछले दिनों रांची स्थित रजिस्ट्री ऑफिस से अनगड़ा ब्लॉक के 0.88 एकड़ क्षेत्रफल के स्टोन माइनिंग लीज से संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। यह लीज सीएम हेमंत सोरेन से संबंधित है। ईडी को यह भी सूचना है कि इस स्टोन माइनिंग लीज व अन्य इलिगल माइनिंग मामले में उदय शंकर के पास काफी जानकारी है। इडी को उदय शंकर के आवास से भी आपत्तिजनक दस्तावेज आदि मिल सकते हैं। इसके बाद ही ईडी ने वहां रेड मारा है।