Bihar:आलोक राज हटाये गये , विनय कुमार बने बिहार के DGP
बिहार गवर्नमेंट ने आलोक राज को डीजीपी पद हटा दिया है। 1991 बैच के आईपीएस अफसर विनय कुमार को स्टेट का नया डीजीपी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट ने शुक्रवार की देर शाम इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
- नये डीजीपी का दो साल का होगा कार्यकाल
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने आलोक राज को डीजीपी पद हटा दिया है। 1991 बैच के आईपीएस अफसर विनय कुमार को स्टेट का नया डीजीपी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट ने शुक्रवार की देर शाम इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:आर लॉन्च सैलून और लोरियल प्रोफेशनल का नया ब्रांच कोडरमा में खुला
होम डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विनय कुमार को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, बिहार के पद पर पदस्थापित किया जाता है। डीजीपी के पद पर उनका कार्यकाल दो वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यंत जो पहले हो, तब तक के लिए अनुमान्य किया जाता है। तेजतर्रार आइपीएस विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे। आलोक राज की नियुक्ति विगत अगस्त के महीने में हुई थी। मात्र तीन माह में उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है। आलोक राज के पास डीजीपी व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी, इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।
आलोक राज बने बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर, जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का जिम्मा
आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण निगम पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार को नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद से ट्रांसफर कर दिया गया है। श्री गंगवार को महानिदेशक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पद पर तैनात कर दिया गया है। वे नागरिक सुरक्षा डीजी के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।
स्थायी डीजीपी के लिए विनय कुमार के नाम पर सहमति
वर्ष 2024 की अगस्त माह में तत्कालीन डीजीपी आरएस भट्टी के सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने के बाद सीनीयरटी के आधार पर आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया था। वह लगभग साढ़े तीन माह से डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पुलिस सोर्सेज के अनुसार, स्थायी डीजीपी के लिए यूपीएसपी से सीनीयरटी के के आधार पर तीन नाम भेजे जाते हैं। , जिनमें से एक का सलेक्शन स्टेट गवर्नमेंट को करना होता है। डीजीपी के पद के लिए 1989 बैच के आलोक राज, 1990 बैच की शोभा ओहटकर और 1991 बैच के विनय कुमार के बीच एक का सलेक्शन होना था। स्टेट गवर्नमेंट ने स्थायी डीजीपी के लिए विनय कुमार के नाम पर सहमति जतायी है।
आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है डीजीपी विनय कुमार
1991 बैच के आइपीएस अफसर विनय कुमार के पास डीजीपी बनने से पहले पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी के रूप में जिम्मेदारी थी। विनय कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है। विनय कुमार को एक कुशल और ईमानदार अफसर के रूप में जाना जाता है। बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था।