Jharkhand:आर लॉन्च सैलून और लोरियल प्रोफेशनल का नया ब्रांच कोडरमा में खुला
आर लॉन्च सैलून और एकेडमी के नये ब्रांंच का उद्घाटन गुरुवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा में किया गया है। संचालक राकेश यादव की माता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद केक भी काटा गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने आर लॉन्च सैलून खुलने परअपनी शुभकामनायें दी।
कोडरमा। आर लॉन्च सैलून और एकेडमी के नये ब्रांंच का उद्घाटन गुरुवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा में किया गया है। संचालक राकेश यादव की माता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद केक भी काटा गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने आर लॉन्च सैलून खुलने पर अपनी शुभकामनायें दी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:बरवाअड्डा में युवक की गोली मारकर मर्डर, बॉडी की शिनाख्त में जुटी
मौके पर उपस्थित आर लॉन्च की मेकअप डिजाइनर प्रियंका यादव ने कहा कि हमारा सर्विस ही हमारी पहचान है। आनेवाले समय मे झारखंड के और भी जिले मे जल्द ही हमारी शाखा खुलेगी। वहीं संचालक राकेश यादव ने कहा की पिछले 11 वर्षों से लोगों के बिच आर लॉन्च के प्रति जो विश्वास और भरोसा बढ़ा है इसी भरोसे और विश्वास के कारण आर लॉन्च के 27 वें ब्रांच का उदघाटन किया गया है। राकेश ने कहा की मै सभी को धन्यवाद देता हूं। कहा की आर लॉन्च एक प्रीमियम फैमिली सलोन है, जहां मेकअप, हेयर, ब्यूटी से संबधित सारे सर्विस दी जाती है।
आर लॉन्च सैलून और एकेडमी के नये ब्रांंच का उद्घाटन अवसर पर मोहन यादव, सुशीला यादव, पवन यादव, बिरजू कुमार, राजकुमार, अशीष, पवनथकुर के साथ-साथ बड़ी संख्या में कस्टमर उपस्थित थे।