बिहार: सारण में पंचायती के दौरान आर्मी जवान की गोली मारकर मर्डर, भाई-भतीजा गंभीर रुप से जख्मी
सारण जिले के एकमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिलकार गांव में भूमि विवाद की पंचायती के दौरान मंगलवार बदमाशों ने आर्मी मैन गजेंद्र मिश्रा की गोली मारकर मर्डर कर दी। आर्मी जवान के भाई आनंद मिश्रा को भी गोली व भतीजे अनुभव मिश्रा को छर्रे लगे हैं। दोनों को इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।
सारण। जिले के एकमा पुलिस स्टेशन एरिया के तिलकार गांव में भूमि विवाद की पंचायती के दौरान मंगलवार बदमाशों ने आर्मी मैन गजेंद्र मिश्रा की गोली मारकर मर्डर कर दी। आर्मी जवान के भाई आनंद मिश्रा को भी गोली व भतीजे अनुभव मिश्रा को छर्रे लगे हैं। दोनों को इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।
सदर एसडीपीओ एमके सिंह ने कहा कि घटना में शामिल आरोपितों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गजेंद्र मिश्रा के बड़े भाई के बयान पर नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। नेम्ड एक्युज्ड में एकमा पुलिस स्टेशन एरिया के चेतन छपरा गांव निवासी आदित्य मिश्रा उर्फ हर्षित कुमार मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, अंकित कुमार मिश्रा उर्फ रोबिन मिश्रा एवं बनियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के मूल निवासी आशीष कुमार मिश्रा, रूपेश कुमार मिश्रा, गोपी मिश्रा, किशन मिश्रा, लालदेव मिश्रा, मुकेश मिश्रा शामिल हैं। सभी तिलकार, एकमा में ही रहते हैं। काली मंदिर पर पंचायती में शामिल थे।
सभी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। सभी आरोपित फरार हो गये हैं।
एकमा पुलिस स्टेशन के तिलकार गांव निवासी फौजी गजेंद्र मिश्रा (38))के पिता स्व. राजदेव मिश्रा के पांच भाइयों रूपेश मिश्रा, गोपी मिश्रा, किशन मिश्रा, रविंद्र मिश्रा व अंकित मिश्रा से एक वर्ष से छह बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर दो-तीन बार पंचायती हो चुकी थी। रांची में आर्मी में तैनात गजेंद्र पांच दिन पहले गांव आये थे। विवाद को लेकर सोमवार की देर शाम में दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई थी। सूचना पर पहुंची लोकल पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को सुलझाया। गांव में मंगलवार को पंचायती का दिन तय हुआ। पंचायती को लेकर सभी के रिश्तेदार भी पहुंचे थे।
काली मंदिर के पास पंचायती की कार्यवाही शुरू होने वाली थी। पहले से चेतन छपरा गांव के पांच-छह लोग मौजूद थे। उसमें दो युवकों ने आर्मी जवान व उनके भाई को निशाना बनाते हुए कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली में एक गोली फौजी गजेंद्र मिश्रा के सीने में लग गई। दूसरी उनके भाई आनंद मिश्रा के पीठ में लगी। भतीजे अनुभव मिश्रा को छर्रा लगा। आनन-फानन में सबको एकमा के प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। वहां डॉक्टर्स ने आर्मी जवान को गजेंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। आनंद मिश्रा व अनुभव मिश्रा का इलाज चल रहा है। गोली मारने के बाद बदमाश फौजी की पिस्टल भी लेकर चले गये।