Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने 27 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की, आरजेडी ने फस्ट फेज के कैंडिडेट को दिये सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने मंगलवार रात 27 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आरेजेडी ने भी फस्ट फेज के लिए कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है। जेडीयू की ओर से भी फस्ट फेज के लिए कैंडिडेट को दिन में सिंबल दे दिया गया था। बीजेपी ने शूटर श्रेयसी सिंह को जुमई से आरजेडी ने बहुबली अनंत सिंह को मोकामा से टिकट दिया है।
- बीजेपी ने जमुई से शूटर श्रेयसी सिंह को उतारा
- आरजेडी ने बाहुबली अनंत सिंह को मोकामा से दिया सिंबल
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने मंगलवार रात 27 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आरेजेडी ने भी फस्ट फेज के लिए कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है। जेडीयू की ओर से भी फस्ट फेज के लिए कैंडिडेट को दिन में सिंबल दे दिया गया था। बीजेपी ने शूटर श्रेयसी सिंह को जुमई से आरजेडी ने बाहुबली अनंत सिंह को मोकामा से टिकट दिया है।
बीजेपी ने कहलगांव से पवन कुमार यादव,बांका से राम नारायण मंडल, कटोरिया से निकी हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानु, बिक्रम से अतुल कुमार, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है।
आरजेडी ने 16 एमएलए व 16 नये कैंडिडेट समेत 41 को दिये सिंबल
आरजेडी ने मखदुमपुर सीट से पार्टी ने मौजूदा एमएलएट सूबेदार दास को सिंबल दे दिया था। विरोध के बाद देर रात सूबेदार दास का टिकट काटकर सतीश दास को दे दिया गया।कुर्था से बागी कुमार वर्मा,ब्रह्मपुर से शंभुनाथ यादव, मोकामा से अनंत सिंह, सूर्यगढ़ा से प्रहलाद यादव, मखदुमपुरसे सतीश दास,रजौली से प्रकाशवीर, मोहनिया से संगीता देवी,दिनारा से विजय मंडल, शेरघाटी से मंजू अग्रवाल, डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा, मुंगेर से अविनाश कुमार,रफीगंज से मो. नेहालुद्दीन,बांका से जा: वेद इकबाल अंसारी,बड़हरा से सरोज यादव, गुरुआ से विनय यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान,बाराचट्टी से समता देवी, बेलहर से रामदेव यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार,जगदीशपुर से रामविशुन सिंह लोहिया,नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, रामगढ़ से सुधाकर सिंह, झाझा से राजेंद्र यादव,बेलागंज से सुरेंद्र यादव,चकाई से सावित्री देवी,शाहपुर से राहुल तिवारी,जहानाबाद से सुदय यादव, शेखपुरा से विजय सम्राट, गोह से भीम सिंह, नबीनगर से डब्लू सिंह, ओबरा से ऋषि सिंह,नवादा से विभा देवी, तारापुर से दिव्या प्रकाश, अतरी से अजय यादव,चौनपुर से भोला यादव,भभुआ से भरत बिंद, धुरैया से भूदेव प्रसाद, इमामगंज से उदय नारायण चौधरी,संदेश से किरण देवी व कटोरिया से स्वीटी हेम्ब्रम।
लोजपा के सिंबल पर बीजेपी व जेडीयू के कई लीडर लड़ेंगे चुनाव, चिराग आज करेंगें कैंडिडेट की घोषणा
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान बुधवार को फस्ट फेज के कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेंगे। बीजेपी वजेडीयू के कई लीडर लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। की सूची जारी करेंगे।चिराग पासवान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लंबे अरसे से जुड़े रहे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल कर दिनारा सीट से चुनाव मैदान में भी उतार भी दिया। राजेंद्र सिंह का मुकाबला मिनिस्टर व जेडीयू कैंडिडेट जयकुमार सिंह से होगा।
नोखा विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने से नाराज रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने भी बीजेपी के रुख पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पार्टी टिकट से वंचित किये जाने का कारण जानने के लिए पत्र लिखा है। रामेश्वर भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं।बताया जाता है कि चिराग पासवान के संपर्क में बीजेपी,जेडीयू व आरजेडी के दर्जनों मजबूत नेता हैं जो चुनाव लडऩे के लिए तैयार हैं। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के एक्स एमएलए रामेश्वर चौरसिया, जवाहर प्रसाद के अलावा भोजपुर के पूर्व सचिव राम संजीवन सिंह, जहानाबाद के देवेश शर्मा, बक्सर के रमाशंकर चौबे, गया के रामावतार सिंह, जदयू के औरंगाबाद जिला के पूर्व उपाध्यक्ष आरएस सिंह और शेखपुरा के पूर्व जिला सचिव रमाशंकर महतो, राजद के मुंगेर जिला के पूर्व महासचिव रामवरण राय और खगडिय़ा के पूर्व जदयू उपाध्यक्ष कपिलदेव सिंह समेत अन्य राजनीतिक दलों के दर्जनों नेता लोजपा के सिंबल पर चुनाव लडऩे के लिए संपर्क में हैं।
महागठबंधन को झटका JMM बिहार में सात सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव
जेएमएम ने बिहार विधानसभा की सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने झाझा, चकाई, कटोरिया, धमदाहा, मनिहारी, पिरपैती और नाथनगर से प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। मो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को पार्टी हेडक्वार्टर रांची में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पार्टी और सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए संगठन स्तर पर समीक्षा कर रही है। झामुमो ने शुरू से कहा है कि हमने झारखंड को संघर्ष करके हासिल किया है, खैरात में नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में राजद से राजनीतिक रिश्ते की समीक्षा होगी। झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में बने गठबंधन में राजद शामिल है।
आरजेडी ने राजनीतिक शिष्टाचार भूला
सुप्रियो ने कहा कि बिहार विधानसभा के तीन चरण में किसी न किसी सीट पर झामुमो पूरे दमखम के साथ ताल ठोक कर लड़ेगा। राजनीति में परिस्थितियां बदल जाती हैं। आज राजद का तेजस्वी नेतृत्व पुराने दिनों को याद नहीं रखना चाहता या झामुमो के संघर्ष को वह मानना नहीं चाहता। सुप्रियो ने कहा कि हम पहले भी कहते आये हैं कि सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे। राजद राजनीतिक शिष्टाचार भूल गया है इसलिए उसके खिलाफ लड़ने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन जैसी अब कोई बात ही नहीं रही। वहां बहुकोणीय मुकादला होगा।