Bihar Assembly election 2020: 1st Phase Poll: 16 जिलों की 71 सीटों पर 53.54% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार को फस्ट फेज में स्टेट के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर 53.54% वोटिंग हुई है।1066 कैंडिडेट की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। काउंटिंग व रिजल्ट 10 नवंबर को है।
- कोरोना व नक्सवली खौफ के बावजूद जमकर पड़े वोट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बुधवार को फस्ट फेज में स्टेट के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर 53.54% वोटिंग हुई है।1066 कैंडिडेट की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। काउंटिंग व रिजल्ट 10 नवंबर को है।
कोरोना के खतरे और नक्सलियों के डर के बावजूद वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिले। नक्सल इफेक्टेड इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कि गये थे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पोलिंग बूथों पर सभी एहतियातन उपाय किये गये थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में फस्ट फेज के चुनाव में शाम छह बजे तक 53.54 परसेंट वोटिंगहुआ है। मैं बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इन परिस्थियों में आकर मतदान किया। बिहार प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कोविड को देखते हुए इतना विस्तृत इंतजाम किया था।
आधी आबादी और युवाओं की भागीदारी ज्यादा
वोटिंग में आज आधी आबादी और युवाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। सासाराम, औरंगाबाद और गया जिलों का महिलाएं और युवाओं की वोटिंग परसेंटेज ज्यादा रही। गांवों की बूथों पर भी आधी आबादी की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। नक्सल प्रभावित जंगलों-पहाड़ियों से घिरे एरिया में भी लोग बेखौफ घरों से निकले और जमकर वोट डाले। निर्वाचन आयोग ने फस्ट फेज में मगध और शाहाबाद एरिया के की 71 सीटों में से 35 को संवेदनशील माना था। इनमें चार सीटें अति संवेदनशील थीं। इन सीटों पर भी युवाओं और महिलाओं ने जमकर वोटिंग किये।
आठ मिनिस्टर, एक एक्स सीएम व विधाससभा अध्यक्ष की किस्मत दांव पर
बिहार में फ्सेट फेज के चुनाव में आठ मिनिस्टर समेत कई वीआइपी कैंडिडेट मैदान में थे। मिनिस्टरों में गया में बीजेपी कैंडिडेट प्रेम कुमार,जहानाबाद में जेडीटू कैंडिडिट कृष्णनंदन वर्मा कड़े मुकाबले में फंसे हैं। जमालपुर से शैलेश कुमार, लखीसराय से विजय सिन्हा, राजपुर से संतोष निराला, बांका से रामनारायण मंडल, चैनपुर से ब्रजकिशोर बिंद व दिनारा से जयकुमार सिंह मैदान में हैं।
जीतन राम मांझी, श्रेयसी सिंह औरअनंत सिंह समेत कई वीआइपी कैंडिडेट
राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता बीजेपी कैंडिडेट श्रेयसी सिंह का जमुई में आरजेडी के विजय प्रकाश यादव से मुकाबलाहै। इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और एक्स सीएम जीतन राम मांझी का मुकाबला राजद उम्मीदवार और विधानसभा के एक्स स्पीकर उदय नारायण चौधरी से है।एनडीए में बीजेपी के 29, जेडीयू के 35, हम के छह,वीआइपी के एक, महागठबंधन में आरजेडी के 42, कांग्रेस के 21, माले के आठ कैंडिडेट के साथ एलजेपी के भी 42 कैंडिडेट मैदान में हैं।
बांका में सबसे अधिक वोटिंग
फस्ट पेज में 16 जिलों में सबसे अधिक 59.57 परसेंट वोटिंग बांका में हुआ। भागलपुर 54.20 परसेंट लखीसराय में 55 .44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51, मुंगेर में 47.36, भोजपुर में 48.29, बक्सर में 54.7, कैमूर में 56.20, नवादा में 52.34, रोहतास में 49.59, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.5 और जमुई 57.41 परसेंट वोटिंग हुआ है।
31 हजार 380 पोलिंग बूथों पर हुई वोटिंग
बिहार विधानसभा के फस्ट फेज में कड़ी सुरक्षा व कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे शुरू हुआ। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी पोलिंग बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गयी थी। कुल 31,380 पोलिंग बूथोंके लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया था। चैनपुर, नबीनगर, कुटुम्बा एवं रफीगंज में तीन बजे, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा एवं चकाई में मतदान चार बजे, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोषी एवं मखदूमपुर में शाम पांच बजे ही मतदान समाप्त हो गया। अन्य विधानसभा क्षेत्रों शाम छह बजे तक वोटिंग संपन्न हुआ।
सबसे अधिक कैंडिडेट गया टाउन में
फस्ट फेज के 71 विधान सभा सीटों में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र चैनपुर है। वोटर की संख्या में सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र हिलसा तथा सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा है। गया टाउन विधान सभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा 27 कैंडिडेट तथा कटोरिया से सबसे कम पांच कैंडिडेट मैदान में थे।जेडीयू ने 71, सीटों में से 35, बीजेपी ने 29 सीट, आरजेडी ने 42 व कांग्रेस ने 21 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे।