Drug Case: बांबे हाई कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को मिली बेल, पुलिस स्टेशन में देनी होगी हाजिरी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में एकट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। बांबे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर बेल दे दी है। कोर्ट ने रिया के भाई शौविक की बेल पिटीशन खारिज कर दिया है।
- सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील ने एम्स की रिपोर्ट पर उठाये सवाल, सीबीआई को लिखा लेटर
मुंबई।बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में एकट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। बांबे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर बेल दे दी है। कोर्ट ने रिया के भाई शौविक की बेल पिटीशन खारिज कर दिया है।
रिया नौ सितंबर से NDPS ऐक्ट के तहत भायखला जेल में बंद थीं। कोर्ट ने कहा है कि बेल के बाद 10 दिनों तक रिया को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी। वह कोर्ट के आदेश के बिना विदेश नहीं जा सकती हैं। उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा। कोर्ट ने रिया के साथ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी बेल दे दी है। शौविक के साथ अब्दुल बासित की बेल पिटीशन खारिज कर दी गयी है।
नौ सितंबर से जेल में थी रिया
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही स्पेशल कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की ज्यूडिशियल कस्टडी 20 अक्टूबर तक के बढ़ा दिया था। बेल पिटीशन खारिज हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए बांबे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।ईडी द्वारा रिया के मोबाइल फोन से हासिल चैटिंग साझा किए जाने के बाद एनसीबी ने इस मामले की जांच शुरू की थी। ड्रग चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और करिश्मा प्रकाश से पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय सुशांत मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्श की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को मुंबई से कई दौर की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें करीब 10 साल तक की सजा हो सकती है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत मिले थे।
28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले गिरफ्तार किये गये अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने इस मामले में सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की थी और कथित ड्रग रैकेट में इन सबकी भूमिका का पता लगाने के लिए एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती का सामना सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उसके घर के कर्मचारी दीपेश सावंत और शौविक चक्रवर्ती के साथ कराया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। एनसीबी को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। मामले में एनसीबी ने अब तक 17 से अधिक लोगों के अरेस्ट कर जेस भेजा है। रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में ड्रग्स के खेल में शामिल 15 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम भी बताये हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ड्रग्स की खरीद और सप्लाई के लिए एक बड़ा रैकेट है।
सोशल मीडिया में प्रतिक्रया
रिया के एडवोकेट सतीश मानशिंदे ने इसे सच और न्याय की जीत बताया है। रिया की रिहाई पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अनुभव सिन्हा ने लिखा- आख़िरकार, उसे बेल मिल गयी। वहीं फराह अली ख़ान ने लिखा- इस दया के लिए शुक्रिया भगवान। हंसल मेहता ने लिखा- अब कुछ आराम करो।सुशांत सिंह की 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मौत हो गयी थी। वह अपने बेडरुम में फंदे से लटकते मिले थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में इसे सुसाइड का मामला बताया गया था। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट्स में भी सुसाइड की पुष्टि हुई थी। मुंबई पुलिस ने मामले में कई लोगों से पूछताछ की थी, जिनमें सुशांत के परिजनों के अलावा दोस्त, स्टाफ और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल थे। सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती की ख़िलाफ़ एफआइआर दर्ज़ करवाने के बाद बिहार गवर्नमेंट की अनुशंसा पर इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी।सुशांत डेथ केस में तीन सेंट्रल एजेंसियां सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही हैं। विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी गठित की गयी थी। इसके हेड डॉ. सुधीर गुप्ता के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में आयीं कि सुशांत की मौत सुसाइड है मर्डर नहीं।
सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील ने एम्स की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, सीबीआई को लिखा लेटर
सुशांत सिंह राजपूत के फैंमिली के एडवोकेट विकास सिंह ने एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई फॉरेंसिंक एग्जामिनेशन रिपोर्ट पर सवाल उठाये हैं। विकास सिंह ने सीबीआई डायरेक्टर को लिखे लेटर में रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि इस मामले को सीबीआई की ओर से गठित किसी अन्य फॉरेंसिक टीम को रेफर किया जाए। विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत सिंह केस में एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया में पढ़ रहे हैं। जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं। हालांकि, बार-बार प्रयास के बाजवूद हमें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है। यदि लीक रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है।