Bihar Assembly Elections 2020: पिता ने किया सामाजिक न्याय, हम करेंगे आर्थिक न्याय: तेजस्वी

महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव के साथ बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी है। डबल इंजन की सरकार 15 सालों में बिहार की जनता को छलने का काम किया है। इस चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई तय है। एक्स सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को कुमारखंड में  चंद्रहास चौपाल, मुरलीगंज में सुभाषिनी बुंदेला, मधेपुरा में प्रो.चंद्रशेखर व आलमनगर में ई.नवीन निषाद

Bihar Assembly Elections 2020: पिता ने किया सामाजिक न्याय, हम करेंगे आर्थिक न्याय: तेजस्वी
  • आरेजेडी लीडर ने कहा कि 10 नवंबर को होगी नीतीश की विदाई
  • मोदी नीतीश को बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ता अपराध नजर नहीं आ रहा 

पटना। महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव के साथ बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी है। डबल इंजन की सरकार 15 सालों में बिहार की जनता को छलने का काम किया है। इस चुनाव में नीतीश कुमार की विदाई तय है। एक्स सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को कुमारखंड में  चंद्रहास चौपाल, मुरलीगंज में सुभाषिनी बुंदेला, मधेपुरा में प्रो.चंद्रशेखर व आलमनगर में ई.नवीन निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी व नीतीश को बढ़ता अपराध नजर नहीं आ रहा 
उन्होंने कहा कि मोदी, नीतीश को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ता अपराध नजर नहीं आ रहा है। 15 सालों में डबल इंजन की सरकार ने क्या किया प्रदेश की जनता सब समझती है। मेरे पिता लालू प्रसाद ने मधेपुरा में रेल कारखाना देने का काम किया। रेलवे को 90 हजार करोड़ मुनाफा दिया। मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय किया। हम आर्थिक न्याय देने का काम करेंगे। पिछले चुनाव में साथ लड़कर नीतीश ने धोखा देने का काम किया। इस चुनाव में प्रदेश की जनता उनको सबक सिखा देगी। मधेपुरा लालू प्रसाद की विरासत रही है। अगर मुझे सीएम  बनाना है तो हरहाल में मधेपुरा की सभी विधानसभा को जीतना होगा, क्योंकि लड़ाई सरकार बनाने की है।

किसी प्रकार की भूल हुई तो माफी दीजिए

तेजस्वी ने कहा कि पार्टी पार्टी से जिसे कैंडिडेट बनाया है उनसे अगर किसी प्रकार की भूल भी हुई होगी तो माफ कर फिर भारी मतों से विजयी बनाने का काम कीजिएगा। राजद गठबंधन की सरकार बिहार में बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जायेगी। वित्तरहित शिक्षकों को स्थायी कर मानदेय बढ़ाने काम काम किया जायेगा। प्रदेश में विकास और अमन चैन कायम किया जायेगा।