बिहार :अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बाहुबली MLA अनंत सिंह, पेशी के के लिए आये थे पटना सिविल कोर्ट
मोकामा से RJD के एमएलए बाहुबली अनंत सिंह सोमवार को पटना सिविल कोर्ट में आने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। एमएलए को बेउर जेल से एके-47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी केस में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।
पटना। मोकामा से RJD के एमएलए बाहुबली अनंत सिंह सोमवार को पटना सिविल कोर्ट में आने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। एमएलए को बेउर जेल से एके-47 व हैंड ग्रेनेड बरामदगी केस में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था।
मोकामा में छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले एमएलए अनंत सिंह को सोमवार को पटना के बेऊर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान वे गाड़ी में भी बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से कोर्ट ले जाया गया। उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया। उनके साथ मेडिकल टीम भी थी।पटना के एडिशनल जिला व सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में जहां अनंत सिंह के मामले की सुनवाई हो रही थी, मेडिकल रिपोर्ट दी गई। कोर्ट में जज के सामने भी अनंत कुछ नहीं बोले, बेसुध से पड़े रहे।इसके बाद जज ने अनंत सिंह को स्वस्थ होने के बाद बयान के लिए लाने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 23 मार्च मुकरर्र कर दी।इलाज के लिए पटना एम्स में एडमिट कराया गया है।
समर्थकों का आरोप एमएलए की मर्डर की साजिश
अनंत सिंह की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है। हाल के दिनों में पीएमसीएच और एम्स में एडमिट कराया गया था। उनके समर्थकों ने आज कोर्ट की पेशी को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। अनंत सिंह के समर्थकों ने उनकी कोर्ट में पेशी के तरीक पर नाराजगी जाहिर की। अनंत सिंह के खासम खास व आरजेडी प्रवक्ता बंटू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह की तबीयत खराब होने बाद भी उन्हें कोर्ट लाया गया। सरकार उनकी मर्डर कराने की साजिश रच रही है।
पैतृक घर से बरामद हुए थे एके-47 व ग्रनेड
अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर पर वर्ष 2019 में हुई पुलिस रेड में एक एके-47 राइफल व दो हैंड ग्रेनेड तथा 26 कारतूस बरामद किये गये थे। बरामद की गई एके 47 राइफल प्लास्टिक व कार्बन से पैक कर रखी गई थी, ताकि एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त वाहन जांच में वह मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आये। घर में अनंत सिंह का केयरटेकर रहता था। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।मामले की सुनवाई पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर दिन-प्रतिदिन चल रही है।अभियोजन पक्ष की तरफ से गवाही पूरी हो चुकी है।अब बचाव पक्ष की गवाही चल रही है।