पटना: पुलिस ने हॉस्टल दो स्टूडेंट्स की जमकर पिटाई की, गंभीर रुप से जख्मी, पीएमसीएच में एडमिट

राजधानी पटना के पीरबोहर इलाके में इकबाल हॉस्टल के दो स्टूडेंट्स मो.हशम तुल्ला और मो. मुश्ताक को पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी है। पुलिस की पिटाई से जख्मी दोनों स्टूडेंट्स को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।

पटना: पुलिस ने हॉस्टल दो स्टूडेंट्स की जमकर पिटाई की, गंभीर रुप से जख्मी, पीएमसीएच में एडमिट

पटना। राजधानी पटना के पीरबोहर इलाके में इकबाल हॉस्टल के दो स्टूडेंट्स मो.हशम तुल्ला और मो. मुश्ताक को पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी है। पुलिस की पिटाई से जख्मी दोनों स्टूडेंट्स को पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। 
प्रॉक्टर रजनीश कुमार और डीन प्रो. एनके झा देर शाम दोनों घायल स्टूडेंट्स से मिलने के लिए देर शाम पीएमसीएच पहुंचे। स्टूडेंट्स को न्याय का भरोसा दिलाया। पुलिस पिटाई से स्टूडेंट्स के पीठ और पैर में काफी चोट लगी है। इस घटना के बाद छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है। पीरबोहर पुलिस इन दोनों स्टूडेंट्स को एनीबेसेंट रोड में पिछले दिनों हुई लड़की छेड़खानी के मामले में हॉस्टल को उठाकर ले गयी थी। दोनों की जमकर पिटाई की गई। हालांकि पीड़ित लड़की इन दोनों स्टूडेंट्स द्वारा  छेड़खानी करने की बात से इनकार किया है। छात्र संगठनों ने बताया कि पुलिस कस्टडी में संदिग्ध के तौर पर उठा लिया था। इसके बाद दोनों के साथ मापीट की गई।

पुलिस पिटाई से जख्मी दोनों स्टूडेंट्स  से मिलने वाले छात्रों की भीड़ पीएमसीएच में लगी रही। सभी संगठनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर पीरबोहर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज्र के खिलाफर कार्रवाई की मांग की है। डीन प्रो.एनके झा ने बताया कि दोनों बोनाफाइड स्टूडेंटहैं। दोनों को बुरी तरह से पीटा गया है।स्टूडेंट यूनियन के प्रसिडेंट मनीष यादव वीसी से मिलकर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। जाप के प्रदेश अध्यक्ष आजाद चांद ने कहा कि अगर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा। वीसी ने छात्रों को न्याय दिलाने की बात कही है। 

पीरबहोर थानाध्यक्ष का कहना कि किसी छात्र की पिटाई कस्टडी में नहीं की गई है। छात्रों को कहीं दूसरे जगह चोट लगी होगी। गलत आरोप लगाया जा रहा है।