Bihar: भोजपुरी सिंगर बहनों को पुलिस से उलझना पड़ा महंगा, FIR दर्ज, दो अरेस्ट
बिहार में लालू-राबड़ी फैमिली को 'गारी' (शादी समारोह में सुनायेजाने वाले एक तरह के पारंपरिक गीत) सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों परेशानी बढ़ गई हैं। पुलिस से उलझने और मारपीट के आरोप में उनके खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज की गई है।
- लालू-राबड़ी फैमिली को गारी गाकर वायरल हुई थी तीनों बहनें
- तेजस्वी यादव के सामने 'गारी' गाते हुए भोजपुरी सिंगर बहनों का वीडियो हुआ था वायरल
- महिला सब इंस्पेक्टर से मोबाइल छीनने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
आरा। बिहार में लालू-राबड़ी फैमिली को 'गारी' (शादी समारोह में सुनायेजाने वाले एक तरह के पारंपरिक गीत) सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों परेशानी बढ़ गई हैं। पुलिस से उलझने और मारपीट के आरोप में उनके खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: आजम खान को बड़ा झटका, स्टेट गवर्नमेंट ने जौहर ट्रस्ट से वापस ली जमीन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर
सिंगर बहनों पर भोजपुर जिले के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के धोबहां ओपी अंतर्गत अगरसंडा गांव में वांछित आरोपितों की अरेस्टिंग एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है। इस मामले में धोबहां ओपी इंचार्ज महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ने संबंधित पुलिस स्टेशन में नेम्ड एफआइआर दर्ज करायी गई है। एफआइआर में कहा गया है कि अगरसंडा गांव निवासी सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के बीच फिर से विवाद हो गया है। कुछ भी हो सकता है। उस आधार पर वह एएसआई परशुराम कुमार और पुलिस बल के साथ अगरसंडा गांव पहुंची। वह सुशील पांडेय और जीतेंद्र पांडेय के घर के पास लोकल चौकीदार के साथ घटना के संबंध में पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान सुशील पांडेय के घर के पुरुष और महिला सदस्य विवाद करने लगे।
उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो हेमा पांडेय की ओर से अपने परिजनों को ललकारे जाने लगा। वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी जाने लगी। उसी दौरान हेमा पांडेय और उनके परिजनों की ओर से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस जवान विवेक सिंह की राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया। इसमें उन्हें, सिपाही पिंकी कुमारी एवं विवेक सिंह को चोटें आयी हैं। बाद में किसी तरह भागकर पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। एफआइआर में षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआइआर में भोजपुरी की लोक गायिका हेमा पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय, आकाश पांडेय एवं कंचन पांडेय समेत 14 लोगों को नेम्ड आरोपित बनाया गया है। इसके आधार पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर बहनों के फैमिली के दो आरोपितों सुशील पांडेय एवं गोविंद पांडेय को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
भूमि विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव में 17 अक्टूबर को भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं। इसे लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। वहीं, दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने एफआइआर दर्ज करवाई थी, जिसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था। इस दौरान रविवार को पुन: झगड़े की सूचना पर पुलिस गिरफ्तारी के लिए महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी के नेतृत्व में रेड करने गई हुई थी।
धक्का-मुक्की कर महिला सब इंस्पेक्टर का मोबाइल छीनने का आरोप
रेड में गई पुलिस ने पूर्व में हुई मारपीट के मामले में एक आरोपित जितेन्द्र पांडेय को अरेस्ट कर लिया था। वहीं, दूसरे पक्ष के आरोपितों को पकड़ने एवं विवाद सुलझाने के लिए पुलिस दरवाजे पर पहुंची थी।आरोप है कि इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी और एएसआई संजय कुमार के साथ आरोपित उलझ गये। धक्का-मुक्की के साथ-साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान महिला सब इंस्पेक्टर के पास से मोबाइल छीन लिया गया।आरोप है कि इस दौरान सरकारी रायफल भी छीनने का प्रयास किया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया। सूचना मिलने पर जिला हेडक्वार्टर से इंस्पेक्टर समेत अन्य को भी वहां भेजा गया था।
परंपरागत मांगलिक गीतों को लेकर चर्चा में रही हैं तीनों बहनें
बिहार की भोजपुरी गायिका हेमा पांडेय और उनकी दोनों बहनें करीना पांडेय व सविता पांडेय भोजपुरी के लोकगीतों और परंपरागत मांगलिक गीतों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, एक्स सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव के दामाद शैलेश को 'गारी' गीत सुनाते हुए इनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बेटी के जन्मोत्सव में तीनों बहनों की ओर से लालू फैमिली को गारी (पारंपरिक गीत) सुनाया गया था। तीनों बहनें मूल रूप से भोजपुर जिले के अगरसंडा गांव की निवासी हैं। इनका कार्य क्षेत्र बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल भी रहा है। यूपी-बिहार में मांगल गीत को 'गारी' भी कहा जाता है। पहले शादियों में अतिथियों का स्वागत 'गारी' से ही किया जाता था।