बिहार: देवर ने होने वाली भाभी से होटल में किया रेप, घोंटा गला, दफना दी बॉडी, आरोपी अरेस्ट
बिहार के जहानाबाद जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया में एक युवती को मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद गला दबाकर मर्डर कर दी गई। घटना को जहानाबाद के एक होटल में अंजाम दिया गया। बॉडी को जहानाबाद से 65 किमी दूर पटना ले जाकर जमीन में गाड़ दिया। बॉडी गलाने के लिए उस पर नमक डाल दिया गया।
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के सदर पुलिस स्टेशन एरिया में एक युवती को मिलने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद गला दबाकर मर्डर कर दी गई। घटना को जहानाबाद के एक होटल में अंजाम दिया गया। बॉडी को जहानाबाद से 65 किमी दूर पटना ले जाकर जमीन में गाड़ दिया। बॉडी गलाने के लिए उस पर नमक डाल दिया गया।
यह भी पढ़ें:बिहार: DGP आरएस भट्टी का नया टास्क, पुलिस कांस्टेबल से सार्जेंट मेजर तक सब सप्ताह में दो दिन करेंगे परेड
युवती की फरवरी में होने वाली थी शादी
पुलिस ने गुरुवार को पटना के जानीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गांजा चक गांव के समीप एक झाड़ी में जमीन खोदकर गाड़े गये बॉडी को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित औरंगाबाद जिले के हसपुरा पुलिस स्टेशन के दिलावरपुर गांव निवासी विजेंद्र कुमार को अरेस्ट कर लिया है।विजेंद्र का बड़ा भाई रंजीत आर्मी में नौकरी करता है। मृतक युवती से उसकी शादी तय हुई थी। फरवरी में शादी होने वाली थी। इस बीच विजेंद्र और उसकी होने वाली भाभी के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। लड़की के पिता के अनुसार 16 नवंबर को विजेंद्र ने लड़की को फोन कर अरवल बाजार में मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से वह लापता थी।
उन्होंने बताया कि अरवल पुलिस स्टेशन में 25 नवंबर को मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कि मामला दर्ज होने के 20 दिन बाद पुलिस नींद से जागी। आरोपी बिजेंद्र कुमार को अरेस्ट किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए सारी घटना पुलिस को बताई। उसकी निशानदेही पर युवती का शव बरामद किया गया है। बॉडी 20 दिनों में शव काफी गल चुका था, उसके कुछ हिस्से ही बचे थे। कपड़े से पहचान की गई। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।