बिहार: DGP आरएस भट्टी का नया टास्क, पुलिस कांस्टेबल से सार्जेंट मेजर तक सब सप्ताह में दो दिन करेंगे परेड
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अनुशासन लाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में दो दिन परेड कराने का टास्क दिया है। फील्ड के साथ ऑफिस में बैठे अफसरों को भी परेड में शामिल होना होगा। उन्होंने इसके लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने का टास्क एसपी को दिया है।
- पुलिसकर्मी सही खाकी पहनें
पटना। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने अनुशासन लाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में दो दिन परेड कराने का टास्क दिया है। फील्ड के साथ ऑफिस में बैठे अफसरों को भी परेड में शामिल होना होगा। उन्होंने इसके लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर नियुक्त करने का टास्क एसपी को दिया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: रोहतास में मजदूर को इनकम टैक्स ने दिया करोड़ों का नोटिस
सही रंग की खाकी पहनें पुलिसकर्मी
डीजीपी ने बुधवार को पुलिस अफशरों के साथ संवाद में अनुशासन के लिए नियमित प्रशिक्षण को जरूरी बताया था। उन्होंने बीएमपी में बतौर डीजी अपने कार्यकाल का उदाहरण भी दिया। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों और अफसरों को एक रंग का खाकी पहनने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस यूनिफाॅर्म सही तरीके से पहनने में गौरव है। मैं तो देखता हूं कि पुलिस हेडक्वार्टर में भी कई रंग की खाकी पहनते हैं। बहुत कम अफसर हैं, जो सही वर्दी पहनते हैं। फोर्स में एकरूपता होनी चाहिए। कहीं किसी और रंग का जूता कोई पहन लेता है। जिले के एसपी और बटालियन के कमांडेंट इस ओर ध्यान दें।
पुलिस लाइन का करें रोज निरीक्षण
डीजीपी ने सार्जेंट मेजर को पुलिस लाइन का रोज निरीक्षण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बैरक का निरीक्षण करें। सफाई देखें। अगर कोई कमी है, तो एआइजी को कहें कि सामान नहीं मिला। आपको पुलिस लाइन को इंटरटेन करना होगा, सारा यहीं से होना है। सार्जेंट मेजर को देखना चाहिए कि खाना मिल रहा है या नहीं। रोजाना पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सही तरीके से हो रही है या नहीं।
बिहार के नए डीजीपी श्री आरएस भट्टी जी ने उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी से भेंट की। उपमुख्यमंत्री जी ने उन्हें नए दायित्व निर्वाह की शुभकामनाएँ दी। pic.twitter.com/lV6BjN6Nqv
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 22, 2022
तेजस्वी से मिले डीजीपी, डिप्टी सीएम ने बताया अनुभवी
डीजीपी आरएस भट्टी गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे। यहां तेजस्वी से डीजीपी मुलाकात हुई। इस बाबत मीडिया के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पुराने डीजीपी रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद नये डीजीपी का चयन किया गया है। आरएस भट्टी अनुभवी हैं। वह बीएसएफ में रह चुके हैं। यहां भी काम करने का अनुभव रहा है। लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। हमारी ओर से उन्हें पूरी शुभकमानाएं हैं।