बिहार: सीएम नीतीश कुमार ने अफसरों को चेताया- हर हाल में ठीक करें लॉ एंड ऑर्डर, बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को हाई लेवल बैठक में लॉ एंड ऑर्डर व शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने अफसरों से कहा कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक करें। किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
- सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल बैठक की
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को हाई लेवल बैठक में लॉ एंड ऑर्डर व शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में सीएम ने अफसरों से कहा कि हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को ठीक करें। किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
टीचर ने गर्ल स्टूडेंट को हिजाब हटाने को कहा, एक्स सीएम बोले- पुदुचेरी को कर्नाटक ना बनने दें
विधि व्यवस्था एवं मद्य निषेध के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विधि व्यवस्था दुरुस्त रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।...(1/3) pic.twitter.com/3NIy9ADrwc
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 9, 2022
लॉ एंड ऑर्डर एवं मद्य निषेध के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा बैठक में अफसरों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सीएम ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। अपराध नियंत्रण, अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी, रात्रि गश्ती, औचक निरीक्षण एवं वरीय अधिकारियों के स्तर पर तमाम गतिविधियों की सतत् मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया।साथ ही ड्रोन, मोटरबोट, डॉग स्क्वॉड एवं आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सघन छापेमारी के जरिए शराब के धंधेबाजों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में पेंडिंग क्राइम व मुकदमों की स्थिति पर चर्चा के दौरान सीएम ने अफसरों को हर हाल में हालात ठीक करने की चेतावनी दी। सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर नवंबर माह में हुई रिव्यू में दिये गये निर्देशों का कितना पालन हुआ, इसपर भी सवाल किए। पिछली बैठक में दिये निर्देश के अनुसार स्टेट के किन सीनीयर अफसरों ने प्रमंडलों का दौरा किया, इसकी भी जानकारी मांगी। सीएम ने शराबबंदी की स्थिति पर भी विमर्श किया।
बैठक में डीजीपी, होम सेकरेटरी व सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे। इसमें सभी जिलों के डीएम व एसपी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसर भी शामिल थे।