बिहार: नवादा में ग्रामीण बैंक से क्रिमिनलों ने 14 लाख कैश लूटे, कस्टमर्स व बैंक स्टाफ को बंधक बनाया
आर्म्स से लैश क्रिमिनलों में गुरुवार को दिनदहाड़े नवादा जिले के नादरीगंज के बस्तीा बिगहा इलाके की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ब्रांच में धावा बोलकर 12 लाख कैश लूट लिए।
नवादा। आर्म्स से लैश क्रिमिनलों में गुरुवार को दिनदहाड़े नादरीगंज के बस्तीा बिगहा इलाके की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ब्रांच में धावा बोलकर 12 लाख कैश लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंचकर छानबीन की। क्रिमिनलों की खोज में पुलिस रेड कर रही है लेकिन रिजल्ट शून्य है।
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर बैंक में कस्टमर बनकर बैंक में घुसे। सभी नकाबपोश क्रिमिनल बैंक के भीतर घुसते ही आर्म्स के बल पर कस्टमर्स और बैंककर्मियों को कब्जेे में ले लिया। इसके बाद उन्होंएने लूटपाट की और आराम से फरार हो गये।
बैंक राजगीर-बोधगया रोड पर नवादा के बस्तीो बिगहा बाजार में है। डकैती के बाद पुलिस बैंक पहुंची और बैंक लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाली। क्रिमिनलों ने बैंककर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया था। बैंक में आये एक कस्टमर्स से भी पांच हजार कैश लूट लिये। इस बैंक शाखा में लूट की यह तीसरी घटना है। दो दशक पूर्व पहली घटना हुई थी। तब इसे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कहा जाता था। उस दौरान एक लाख रुपये लूटे गये थे। इसके बाद लगभग 10 साल पहले चार लाख कैश की लूट हुई थी।