Bihar: दिलीप जायसवाल ने संभाला स्टेट प्रसिडेंट का कार्यभार, चांदी का मुकुट पहनाकर हुआ अभिनंदन

बिहार बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीजेपी की ओेर से आयोजित भव्य समारोह में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जायसवाल ने पदभार लिया।

Bihar: दिलीप जायसवाल ने संभाला स्टेट प्रसिडेंट का कार्यभार, चांदी का मुकुट पहनाकर हुआ अभिनंदन
बीजेपी ऑ्रफिस में प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत।

पटना। बिहार बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीजेपी की ओेर से आयोजित भव्य समारोह में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जायसवाल ने पदभार लिया।

इससे पहले दिल्ली से पटना पहुंचने पर पार्टी के नेता, प्रदेश पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलीप जायसवाल का भव्य अभिनंदन किया। दिलीप जायसवाल पटना एयरपोर्ट से रथ पर सवार होकर रोड शो करते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। रोड शो में दिलीप जायसवाल के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा भी उपस्थित थे। बीजेपी ऑफिस में दिलीप जायसवाल को चांदी का मुकुट भी पहनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया गया था।ढोल-नगाड़े भी बज रहे थे।
इससे पहले दिलीप जायसवाल दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां स्वागत के लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी पहुंचे थे। एक ही गाड़ी पर नये प्रदेश अध्यक्ष समेत दोनों डिप्टी सीएम भी नजर आये। रोड शो के दौरान पार्टी के विभिन्न मोर्चा, मंच, प्रकोष्ठ की ओर से जायसवाल का  जगह-जगह स्वागत किया गया।पटना एयरपोर्ट से भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बीच 10 स्थानों पर स्वागत भी किया गया।
मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अतिरिक्त राज्य सरकार में सम्मिलित बीजेपी के कई मंत्री, पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, एमपी, एमएलए व एमएलसी ने नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया।