Bihar: दिलीप जायसवाल ने संभाला स्टेट प्रसिडेंट का कार्यभार, चांदी का मुकुट पहनाकर हुआ अभिनंदन
बिहार बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीजेपी की ओेर से आयोजित भव्य समारोह में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जायसवाल ने पदभार लिया।
![Bihar: दिलीप जायसवाल ने संभाला स्टेट प्रसिडेंट का कार्यभार, चांदी का मुकुट पहनाकर हुआ अभिनंदन](https://threesocieties.com/uploads/images/2024/07/image_750x_66a7e255809a5.jpg)
पटना। बिहार बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीजेपी की ओेर से आयोजित भव्य समारोह में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जायसवाल ने पदभार लिया।
बिहार भाजपा के नवनियुक्त माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी को प्रदेश कार्यालय, पटना में पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।@DilipJaiswalBJP pic.twitter.com/uJuO9jxC7S
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) July 29, 2024
मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अतिरिक्त राज्य सरकार में सम्मिलित बीजेपी के कई मंत्री, पार्टी प्रदेश पदाधिकारी, एमपी, एमएलए व एमएलसी ने नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया।