Bihar: धनबाद के चर्चित बिजनसमैन पुंज सिंह को ईडी ने किया अरेस्ट, बालू घोटाले में भेजे गये जेल
ईडी ने बिहार के बालू घोटाले में धनबाद के चर्चित बिजनसमैन पूंज कुमार सिंह को अरेस्ट किया है। ईडी की पटना जोनल ऑफिस की टीम ने पूंज कुमार सिंह को गुरुवार की देर रात अरेस्ट किया था। पुंज सिंह को 20 सितंबर शुक्रवार को पटना स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश गया, जहां से एक अक्तूबर तक के लिए बेउर जेल भेज दिया है।
पटना। ईडी ने बिहार के बालू घोटाले में धनबाद के चर्चित बिजनसमैन पूंज कुमार सिंह को अरेस्ट किया है। ईडी की पटना जोनल ऑफिस की टीम ने पूंज कुमार सिंह को गुरुवार की देर रात अरेस्ट किया था। पुंज सिंह को 20 सितंबर शुक्रवार को पटना स्थित ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश गया, जहां से एक अक्तूबर तक के लिए बेउर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Cyber Crime: बीआइटी सिंदरी की छात्रा से 14 लाख की ठगी, जमशेदपुर से पकड़ाया साइबर फ्रॉड का आरोपी
बिहार-झारखंड के चर्चित बालू-शराब बिजनसमैन रहे पुंज सिंह ब्रॉडसन कंपनी के एक्स डायरेक्टर रहे हैं। पुंज सिंह आदित्य मल्टीकाम प्रा. लि. कंपनी में भी निदेशक थे। बालू सिंडिकेट के सदस्य भी हैं। पुंज सिंह पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जांच चल रही थी। पुंज सिंह पर इलिगल बालू मइनिंग कोल बिजनस में अवैध कमाई करने का आरोप है। ईडी ने पुंज सिंह को 210 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति के गबन के आरोप में अरेस्ट किया है। उल्लेखनीय है कि पुंज सिंह पर ईडी पूर्व से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। पुंज सिंह के बिहार-झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर इसी वर्ष मार्च में ईडी की टीम ने रेड की थी। सबूत मिलने के बाद शुक्रवार को पटना रिजनल ऑफिस की टीम ने पुंज सिंह को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।
ED, Patna has arrested Punj Kumar Singh, ex-Director and syndicate member of M/s Broadson Commodities Pvt. Ltd. on 19.09.2024 for offences of money laundering related to illegal sand mining under the provisions of PMLA, 2002.
— ED (@dir_ed) September 20, 2024
भोजपुर के रहने वाले हैं पुंज सिंह
पुंज सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं। वे धनबाद में कासा सेलेस्ट में रहते हैं। झरिया में भी उनका मकान है। कोयला राजधानी धनबाद के दबंग घराने से निजी व व्यवसायिक संबंध हैं।बिहार में बालू के अवैध कारोबार मामले की जांच ईडी लंबे समय से कर रही है। इसी मामले में एमएलसी राधा चरण सेठ, उनके बेटे, आरजेडी लीडर सुभाष यादव, धनबाद के मिथिलेश सिंह,जगनारायण सिंह, सतीश सिंह व सुरेंद्र जिंदल समेत छह लोगों के खिलाफ ईडी चार्जशीट तक दायर कर चुकी है। इन सभी पर आरोप है कि ये बिना ई-चालान के बालू का अवैध खनन, परिवहन एवं बिक्री किया करते थे।